Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Syngene International पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि अमेरिकी एफडीए (USFDA) ने कपनी के बेंगलुरु के सेमीकॉन पार्क की जांच की। USFDA को कंपनी के बेंगलुरु प्लांट में जीरो आपत्तियां मिली। कंपनी के इस प्लांट में सभी रेगुलेटर कंप्लायंस का पूरा किया गया है
Max Health पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शुक्रवार को शेयर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
Top 20 Stocks Today- ईरान के एनर्जी ठिकानो पर इजरायल के हमले से क्रूड में मजबूती कायम नजर आ रही है। ब्रेंट का भाव 75 डॉलर के पास पहुंचा है। उधर वेस्ट एशिया तनाव से सेफ हेवेन की डिमांड बढ़ी है। COMEX GOLD का भाव 3450 डॉलर के ऊपर पहुंचा है। इसकी वजह से आज इन ऑयल एंड गैस, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Syngene International और Max Health सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) JUBILANT FOODWORKS (GREEN)
कई बड़े फंड हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदे
2) BAJAJ FINANCE (GREEN)
स्टॉक स्प्लिट, बोनस जारी करने की रिकॉर्ड डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
3) ADANI PORTS (RED)
इजरायल-ईरान के बीच तनाव गहराने से शेयर में गिरावट की आशंका है
4) SUN PHARMA (RED)
कंपनी के हलोल प्लांट को 8 आपत्तियां मिली। USFDA से फॉर्म 483 समेत 8 आपत्तियां मिली। 2-13 जून के बीच प्लांट की जांच हुई थी
5) SYNGENE INTERNATIONAL (GREEN)
USFDA ने बेंगलुरु के सेमीकॉन पार्क की जांच की। बेंगलुरु प्लांट को जीरो आपत्तियां मिली। प्लांट में सभी रेगुलेटर कंप्लायंस का पूरा किया
6) BIRLA CORPORATION (GREEN)
राजस्थान सरकार ने कंपनी को ई-ऑक्शन का प्रिफर्ड बिडर चुना। राजस्थान का गौरम खां की ढाणी (साउथ) चूना पत्थर ब्लॉक मिला
7) ZYDUS LIFESCIENCES (RED)
अमेरिकी न्यायालय ने जाइडस के साथ पेटेंट विवाद में दूसरी पार्टी एस्टेलास का पक्ष लिया, जिससे जेनेरिक दवाओं के लिए बाधाएं बढ़ गईं
8) NATCO PHARMA (GREEN)
कंपनी के हैदराबाद प्लांट को USFDA से 1 आपत्ति मिली। 9-13 जून के बीच USFDA ने जांच की थी
9) INDIAN HOTELS (GREEN)
जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 980 रुपये तय किया है
10) InterGlobe Aviation (GREEN)
जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 6,300 रुपये तय किया है
शेयर में एक महीने के बेस से रिवर्सल देखने को मिला (GREEN)
2. ASTRAL (GREEN)
शुक्रवार को शेयर में 20DEMA से रिवर्सल देखने को मिला
3. BIOCON (GREEN)
24 फरवरी के बाद शेयर सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ
4. DR REDDY (GREEN)
शेयर अगस्त 2024 के बाद फॉलिंग चैनल तोड़ने के करीब पहुंचा है
5. MAX HEALTH (GREEN)
शुक्रवार को शेयर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
6. TECH MAHINDRA (GREEN)
निफ्टी IT ने 200DEMA से रिवर्सल को टेस्ट किया लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
7. BEL (GREEN)
शेयर में 20DEMA से रिवर्सल देखने को मिला
8. VARUN BEVRAGES (RED)
शेयर 2 महीने के निचले स्तरों पर पहुंचा। शेयर 470 के लेवल के नीचे टूटा तो और गिरावट की आशंका है
9. COLGATE (RED)
शेयर शुक्रवार को सभी मूविंग एवरेजों के नीचे बंद हुआ। शेयर ने 2400 रुपये का महत्वपूर्ण बेस तोड़ा है
10. ITC (RED)
इसमें 410/412 का क्रिटिकल रेंज बेस है, इसमें कमजोरी नजर आ सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)