Trade setup for today : 24450 से नीचे की गिरावट पर निफ्टी में देखने को मिल सकता है 24370 का स्तर

Trade setup for today : 24450 से नीचे की निर्णायक गिरावट निफ्टी 50 इंडेक्स को 24370 तक ले जा सकती है। यह लेवल 12 मई को गैप-अप ओपनिंग का ऊपरी छोर है। बाजार जानकारों का कहना है कि ऊपर की ओर तत्काल रेजिस्टेंस 24,850-24,900 के स्तर पर है जिसके बाद 25,000 पर अगला रेजिस्टेंस है

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 8:17 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 17.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Market Trade setup : निफ्टी में एक और कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। 13 जून को इसमें 0.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। यह इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच ग्लोबल बाजारों में बढ़ती कमजोरी का संकेत है । निफ्टी शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया है जो निकट अवधि में कमजोरी और सतर्कता के रुख का संकेत है। आगामी सत्रों में निफ्टी के 24,450-25,000 रेंज में रहने की उम्मीद है। पिछले सत्र में,निफ्टी 24,450 के स्तर का बचाव करने में कामयाब रहा जो इसका तत्काल सपोर्ट है। इस लेवल से नीचे एक निर्णायक गिरावट निफ्टी को 24,370 तक ले जा सकती है जो 12 मई के गैप-अप ओपनिंग का ऊपरी छोर है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 24,850-24,900 के स्तर पर तत्काल रेजिस्टेंस है, उसके बाद 25,000 पर अगला रेजिस्टेंस है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,756, 24,822 और 24,930

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,756, 24,822 और 24,930

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 55,661, 55,788 और 55,994

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,249, 55,122 और 54,916

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 56,115, 56,835

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 55,275, 54,855

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 82.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

24,000 की स्ट्राइक पर 69.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 20.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 17.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1315062025

इंडिया VIX

Image1515062025

डर का पैमाना माने जाने वाले इंडिया VIX में बढ़त देखने को मिली है। पिछले कारोबारी दिन ये 15 अंक से ऊपर 15.08 (7.6 प्रतिशत ऊपर) पर पहुंच गया, जिससे तेजड़ियों की परेशानी बढ़ गई है।

पुट कॉल रेशियो

Image1415062025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR) 13 जून को घटकर 0.89 रह गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.92 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: हुडको, मणप्पुरम फाइनेंस

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बिड़लासॉफ्ट, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, आरबीएल बैंक, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: हिंदुस्तान कॉपर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।