Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Syngene International पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि अमेरिकी एफडीए (USFDA) ने कपनी के बेंगलुरु के सेमीकॉन पार्क की जांच की। USFDA को कंपनी के बेंगलुरु प्लांट में जीरो आपत्तियां मिली। कंपनी के इस प्लांट में सभी रेगुलेटर कंप्लायंस का पूरा किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 8:56 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Max Health पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शुक्रवार को शेयर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- ईरान के एनर्जी ठिकानो पर इजरायल के हमले से क्रूड में मजबूती कायम नजर आ रही है। ब्रेंट का भाव 75 डॉलर के पास पहुंचा है। उधर वेस्ट एशिया तनाव से सेफ हेवेन की डिमांड बढ़ी है। COMEX GOLD का भाव 3450 डॉलर के ऊपर पहुंचा है। इसकी वजह से आज इन ऑयल एंड गैस, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Syngene International और Max Health सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) JUBILANT FOODWORKS (GREEN)

कई बड़े फंड हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें