Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- AGS Transact Technologies पर एक एक्सपर्ट ने red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी का घाटा 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 194 करोड़ रुपये रहा। सब्सिडियरी SVIL से कई बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दिया। कर्मचारियों के हड़ताल से कंपनी ATM में कैश नहीं भर पा रही है। महीनों से सैलरी नहीं मिलने से कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर हैं

अपडेटेड Feb 17, 2025 पर 8:48 AM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel पर दूसरे एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि अभी भी सबसे मजबूत स्ट्रक्चर है। इंडेक्स में सबसे मजबूत नजर आ रहा है इसमें स्ट्रेंथ अभी भी कायम है

Top 20 Stocks Today- तीसरी तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये के घाटे से 348 करोड़ रुपये के मुनाफे में आई। कंपनी के रेवेन्यू में भी 35 परसेंट का उछाल नजर आया। उधर, GSK Pharma का प्रॉफिट 35% और रेवेन्यू 18 परसेंट बढ़ा। मार्जिन में भी 3 परसेंट की बढ़त देखने को मिली। नतीजों के कारण इस स्टॉक में हलचल रह सकती है। इसकी वजह से आज इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AGS Transact Technologies और Bharti Airtel सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) AGS TRANSACT TECHNOLOGIES (RED)

Q3 में कंपनी का घाटा 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 194 करोड़ रुपये रहा। सब्सिडियरी SVIL से कई बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दिया। कर्मचारियों के हड़ताल से कंपनी ATM में कैश नहीं भर पा रही है। महीनों से सैलरी नहीं मिलने से कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर हैं


2) CMS INFO SYSTEMS (GREEN)

AGS ट्रांजेक्ट टेक कई बैंकों ATM में कैश नहीं भर पा रही है। समस्या के निपटारे के लिए बैंक कंपनी की सेवाएं ले सकते हैं

3) UNITED SPIRITS (RED)

भारत ने बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ 150% से घटाकर 100% कर दिया

4) M&M (GREEN)

पहले दिन EV SUVs की रिकॉर्ड 8472 करोड़ रुपये की बुकिंग हुई

5) GUJARAT NARMADA VALLEY FERTILISER (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 97 करोड़ रुपये से बढ़कर 163 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 2,088 करोड़ रुपये से घटकर 1,899 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 84 करोड़ रुपये से बढ़कर 132 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 4% से बढ़कर 7% रही

6) ABFRL (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में घाटा 78 करोड़ रुपये से घटकर 51 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 4,167 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,305 करोड़ रुपये रही

7) BHEL (GREEN)

कंपनी को तेलंगाना में 6700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

8) UTKARSH SMALL FINANCE BANK (RED)

सालाना आधार पर Q3 में बैंक मुनाफे से घाटे में आया। Q3 में 116 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 168 करोड़ रुपये घाटा हुआ। Q3 में NII 482 करोड़ रुपये से घटकर 480 करोड़ रुपये रही

9) ZYDUS LIFESCIENCES (GREEN)

महाराष्ट्र की अंबरनाथ प्लांट में USFDA से आपत्ति नहीं मिली। 10 से 14 फरवरी के बीच USFDA ने प्लांट की जांच की थी

10) ALEMBIC PHARMA (GREEN)

कंपनी को USFDA से EIR मिला

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. BANKDHAN BANK (RED)

शेयर में 138 रुपये के स्तर पर ब्रेकडाउन नजर आया। इसमें शॉर्ट जुड़े हैं

2. BEL (RED)

जून 2024 के बाद रेंज ब्रेकडाउन देखने को मिला। इसमें अगला सपोर्ट 239 रुपये पर संभव है

3. BHARTI AIRTEL (GREEN)

अभी भी सबसे मजबूत स्ट्रक्चर है। इंडेक्स में सबसे मजबूत नजर आ रहा है इसमें स्ट्रेंथ अभी भी कायम है

4. CG POWER (RED)

शॉर्ट्स ऐड हुए हैं, इसमें 577 पर कड़ा रेजिस्टेंस दिख रहा है जबकि 531 पर सपोर्ट दिख रहा है

5. CHOLA INVEST (GREEN)

एनबीएफसी में सबसे मजबूत स्ट्रक्चर है। इसमें 1351 से ऊपर मजबूत नजर आयेगी

6. GRANULES (RED)

फार्मा शेयरों बड़ा ब्रेकडाउन देखने को मिला। सितंबर 2024 के बाद शेयर ने अपना बेस तोड़ा है

7. HUDCO (RED)

कंपनी को 192-190 रुपये के स्तर पर शेयर में नया ब्रेकडाउन की आशंका है

8. ICICI BANK (GREEN)

बैंक में सबसे मजबूत स्ट्रक्चर है। इसमें लॉन्ग पोजीशन जोड़ी गई। लेकिन 1246 का लेवल क्रिटिकल है

9. METROPOLIS (RED)

1690 पर राउंडिंग टॉप नेकनाइल ब्रीथ देखने को मिली। नये शॉर्ट्स ऐड हुए हैं

10. SHREE CEMENT (GREEN)

सीमेंट में अभी भी सबसे मजबूत स्टॉक है। वर्षों के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।