Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Brigade Enterprises पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने बेंगलुरु के देवनहल्ली में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया। कंपनी ने 'एबोनी एट ब्रिगेड ऑर्चर्ड्स' के नाम से प्रीमियम प्रोजेक्ट लॉन्च किया। कंपनी को इस प्रोजेक्ट से 380 करोड़ रुपये से अधिक आय की उम्मीद है

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
Jubilant Foods पर दूसरे एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर में गिरावट की आशंका है

Top 20 Stocks Today- सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल नजर आया। MCX पर सोना रिकॉर्ड 88310 तक पहुंचा तो COMEX पर भाव भी रिकॉर्ड 3000 डॉलर के पार निकला। अमेरिका में महंगाई दरों में गिरावट, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और टैरिफ की अनिश्चितताओं से सोने को भाव को सपोर्ट मिला। इसकी वजह से आज गोल्ड और गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Brigade Enterprises और Jubilant Foods सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) KPIT TECHNOLOGIES (GREEN)

Qorix GmbH में Qualcomm वेंचर्स 1 करोड़ डॉलर निवेश करेगी। Qorix GmbH में Qualcomm का तीसरा बड़ा निवेशक होगा। KPIT टेक की 100% सब्सिडियरी Qorix GmbH है। KPIT टेक और ZF Friedrichshafen AG का Qorix GmbH ज्वाइंट वेंचर है। दोनों कंपनियों की Qorix GmbH में 50:50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। JV का Software Defined Vehicle पर फोकस है


2) KEC INTERNATIONAL (GREEN)

कंपनी को 1267 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। 2025 में अब तक ऑर्डर 23300 करोड़ रुपये के पार निकल गये

3) BRIGADE ENTERPRISES (GREEN)

बेंगलुरु के देवनहल्ली में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया। 'एबोनी एट ब्रिगेड ऑर्चर्ड्स' के नाम से प्रीमियम प्रोजेक्ट लॉन्च किया। प्रोजेक्ट में कंपनी को 380 करोड़ रुपये से अधिक आय की उम्मीद है। येलहंका में 'ब्रिगेड इटरनिया' के नाम से प्रोजेक्ट लॉन्च किया।

कंपनी को इंस प्रोजेक्ट से 2700 करोड़ रुपये से अधिक आय की उम्मीद है

4) OBEROI REALTY (GREEN)

कंपनी ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में ‘स्काई सिटी मॉल’ खोला

5) ZYDUS LIFESCIENCES (GREEN)

USFDA को अंकलेश्वर API प्लांट में कोई आपत्ति नहीं मिली। 10 से 14 मार्च के बीच अंकलेश्वर प्लांट की जांच हुई थी

6) SHILPA MEDICARE (GREEN)

USFDA को कंपनी के रायचुर प्लांट में कोई आपत्ति नहीं मिली। 10 से 14 मार्च के बीच रायचुर प्लांट की जांच हुई थी

7) BLS INTERNATIONAL SERVICES (GREEN)

कंपनी का मैनेजमेंट एसबीई म्यूचु्अल फंड की टीम से 19 मार्च को मीटिंग करेगी

8) MUTHOOT FINANCE (GREEN)

13 मार्च 2025 को गोल्ड लोन AUM 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकला

9) SPICEJET (RED)

चेयरमैन और MD अजय सिंह ने 1.15 करोड़ शेयर बेचे

10) VISHAL MEGAMART (RED)

कंपनी के शेयरहोल्डर का लॉक इन पीरियड आज खत्म हो रहा है। इससे कंपनी के 15.38 करोड़ शेयर ट्रे़डिंग के फ्री हो जायेंगे

Stock Market LIVE Updates: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे मजबूत शुरुआत के संकेत, अमेरिकी और एशियाई बाजारों में बढ़त

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. AARTI INDUSTRIES (RED)

इसमें शॉर्ट्स ऐड हुए हैं। 380 के नीचे फ्रेश ब्रेकडाउन देखने को मिला है

2. SBI (GREEN)

इसमें लॉन्ग पोजीशंस ऐड हुई हैं

3. COFORGE (RED)

गुरुवार को शेयर 200DEMA के नीचे बंद हुआ

4. CYIENT (RED)

शेयर 1200 रुपये के बेस के नीचे फिसला। शेयर में गिरावट की आशंका है

5. JUBILANT FOODS (RED)

शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर में गिरावट की आशंका है

6. KOTAK BANK (GREEN)

जून 2024 के बाद शेयर सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ

7. LODHA (RED)

मार्च 2024 के बाद शेयर ने अपना बेस तोड़ा, लिहाजा इसमें गिरावट की आशंका है

8. MANAPPURAM (GREEN)

MCX पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

9. SRF (GREEN)

स्टॉक अभी भी हायर जोन्स में ट्रेड कर रहा है। लिहाजा इसमें तेजी नजर आ सकती है

10. SUN PHARMA (GREEN)

स्टॉक 10/20 DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी दिख सकती है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Mar 17, 2025 8:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।