Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Tata Steel पर एक एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Port Talbot के इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस प्लान को मंजूरी मिली। Neath Port Talbot काउंसिल ने मंजूरी दी। Port Talbot ने 1.25 बिलियन पाउंड का निवेश होगा। UK सरकार 500 Mn पाउंड की सहायता देगी। Port Talbot प्रोजेक्ट से 5000 नौकरियां बचेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 8:42 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Beger Paints पर दूसरे एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कल शेयर ने 100DEMA को टेस्ट किया। शेयर में 495 का लेवल नया थ्रेशहोल्ड प्वाइंट हो सकता है

Top 20 Stocks Today- अरबिंदो फार्मा और पीरामल फार्मा को झटका लगा है। आंध्र प्रदेश में अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी को USFDA से 5 आपत्तियां मिली हैं। वहीं पीरामल फार्मा की महाराष्ट्र की तुर्भे यूनिट में भी 6 खामियां मिली। इसकी वजह से आज इन दोनों कंपनियों के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Tata Steel और Beger Paints सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BHARTI AIRTEL (GREEN)

कल कंपनी में 8485 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हुई। 1660 रुपये/शेयर के भाव पर ICIL ने हिस्सेदारी बेची। FIIs ने 5500 करोड़ रुपये, DIIs ने 3000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। 10 एंटिटी ने भारती एयरटेल में हिस्सा खरीदा है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें