Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- TATA TECHNOLOGIES पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये हैं। Q1 में आय 1257 करोड़ रुपये से बढ़कर 1269 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 191 करोड़ रुपये से गिरकर 162 करोड़ रुपये रहा
Top 20 Stocks Today- इन्फोसिस का ADR 8% से ज्यादा उछला। कंपनी ने पहली तिमाही में उम्मीद से कही बेहतर नतीजे पेश किये। कंपनी की constant currency रेवेन्यू ग्रोथ 3.6% रही। वहीं डॉलर रेवेन्यू में भी 3.4% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मार्जिन एक परसेंट उछलकर 21% के पार निकल गया। इन्फोसिस के नतीजे आज IT सेक्टर में जोश भर सकते हैं। इसकी वजह से आईटी सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन नजर आ सकता है। इन सेक्टर्स पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA TECHNOLOGIES और TECH MAHINDRA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 7,969 करोड़ रुपये से घटकर 6,368 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 37,923 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 7,621 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,288 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBIT मार्जिन 20.1% से बढ़कर 21.1% रहा। Q1 में $ आय $456.4 करोड़ से बढ़कर $471.7 करोड़ रही
2) LTTS (Red)
Q1 में मुनाफा 341 करोड़ रुपये से गिरकर 314 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2537 करोड़ रुपये से गिरकर 2462 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 428 करोड़ रुपये से गिरकर 384 करोड़ रुपये रहा। Q1 में मार्जिन 16.9% से गिरकर 15.6% हुआ।
3) TATA TECHNOLOGIES (Red)
Q1 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। Q1 में आय 1257 करोड़ रुपये से बढ़कर 1269 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 191 करोड़ रुपये से गिरकर 162 करोड़ रुपये रहा
4) DALMIA BHARAT (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 144 करोड़ रुपये से बढ़कर 145 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 3,627 करोड़ रुपये से घटकर 3,621 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 613 करोड़ रुपये से बढ़कर 669 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 16.9% से बढ़कर 18.5% रही
5) SOUTH INDIAN BANK (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 202.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 294.1 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 807.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 865.8 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q1 में ग्रॉस NPA बिना बदलाव के 4.50% रहा। Q1 में नेट NPA 1.46% घटकर 1.44% रहा
6) CIE AUTOMOTIVE (Red)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 301.7 करोड़ रुपये से घटकर 216.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2,320.3 करोड़ रुपये से घटकर 2,292.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 370.4 करोड़ रुपये से घटकर 359.9 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 16% से घटकर 15.7% रही
7) ZYDUS LIFESCIENCES (Red)
USFDA ने गुजरात यूनिट को OAI सर्टिफिकेट जारी किया। OAI यानी ऑफिशियल एक्शन इंडिकेशन सर्टिफिकेट होता है
8) HAMPTON SKY REALTY (Green)
बोर्ड ने दो सब्सिडियरी बनाने की मंजूरी दी। सब्सिडियरी के हैम्पटन स्काई होटल, हैम्पटन स्काई फार्म्स इनके नाम होंगे
9) ELECON ENGINEERING (Green)
स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
इंफोसिस के अच्छे नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है
2-TECH MAHINDRA (Green)
इंफोसिस के अच्छे नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है
3-AURIONPRO (Green)
इंफोसिस के अच्छे नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है
4- SAGAR CEMENTS (Green)
Q1 में घाटा 40 करोड़ रुपये से गिरकर 28 करोड़ रुपये हुआ। Q1 में आय 540 करोड़ रुपये से बढ़कर 561 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 31 करोड़ रुपये से बढ़कर 47 करोड़ रुपये रहा। Q1 में मार्जिन 6% से बढ़कर 8% हुआ
5-RALLIS INDIA (Red)
Q1 में मुनाफा 63 करोड़ रुपये से गिरकर 48 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 782 करोड़ रुपये से बढ़कर 783 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 110 करोड़ रुपये से गिरकर 96 करोड़ रुपये रहा। Q1 में मार्जिन 14.1% से गिरकर 12.3% हुआ
6- SHOPPERS STOP (Red)
Q1 में आय 14 करोड़ रुपये से बढ़कर 23 करोड़ रुपये हुई। Q1 में आय 994 करोड़ रुपये से बढ़कर 1069 करोड़ रुपये हो गई। Q1 में EBITDA 172 करोड़ रुपये से गिरकर 143 करोड़ रुपये हो गया। Q1 में मार्जिन 17.3% से गिरकर 13.4% हुआ
7- TATA CONSUMER (Green)
23 जुलाई को 3000 करोड़ का राइट्स इश्यू लाने की कंपनी की योजना है
8- VST INDUSTRIES (Green)
25 जुलाई को बैठक में बोनस जारी करने पर बोर्ड विचार करेगा
9- ULTRATECH CEMENT (Green)
कंपनी आज अपने नतीजे जारी रहेगी लिहाजा शेयर में उछाल दिख सकता है
10- BPCL (Red)
स्टॉक पर आज दबाव दिख सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)