Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- TATA TECHNOLOGIES पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये हैं। Q1 में आय 1257 करोड़ रुपये से बढ़कर 1269 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 191 करोड़ रुपये से गिरकर 162 करोड़ रुपये रहा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 10:46 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
TECH MAHINDRA पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि इंफोसिस के अच्छे नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- इन्फोसिस का ADR 8% से ज्यादा उछला। कंपनी ने पहली तिमाही में उम्मीद से कही बेहतर नतीजे पेश किये। कंपनी की constant currency रेवेन्यू ग्रोथ 3.6% रही। वहीं डॉलर रेवेन्यू में भी 3.4% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मार्जिन एक परसेंट उछलकर 21% के पार निकल गया। इन्फोसिस के नतीजे आज IT सेक्टर में जोश भर सकते हैं। इसकी वजह से आईटी सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन नजर आ सकता है। इन सेक्टर्स पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA TECHNOLOGIES और TECH MAHINDRA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) INFOSYS (Green)

तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 7,969 करोड़ रुपये से घटकर 6,368 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 37,923 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 7,621 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,288 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBIT मार्जिन 20.1% से बढ़कर 21.1% रहा। Q1 में $ आय $456.4 करोड़ से बढ़कर $471.7 करोड़ रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें