Top 20 Stocks Today- फेड के फैसले से पहले सोने में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। COMEX GOLD 3030 डॉलर के करीब पहुंच गया। लेकिन क्रूड में 1 परसेंट से ज्यादा का दबाव दिखा। इसका भाव 70 डॉलर के करीब आया। इसकी वजह से आज गोल्ड और गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में और ऑयल एंड गैस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए LIC और Glenmark Pharma सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
1) DR REDDYS LABORATORIES (GREEN)
USFDA ने बायोसिमिलर प्रोडक्ट AVT03 की अर्जी को मंजूरी दी
2) ZYDUS LIFESCIENCES (GREEN)
Apalutamide 60 mg की दवा को USFDA से मंजूरी मिली। अमेरिका में Apalutamide दवा की सालाना बिक्री 110 करोड़ डॉलर के बराबर है
कंपनी की हेल्थ इंश्योरेंस कारोबार में एंट्री की योजना है। हेल्थ इंश्योरेंस में एंट्री पर बातचीत अंतिम दौर में नजर आ रही है। एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सा खरीदने पर कंपनी विचार कर रही है।
4) STAR HEALTH AND ALLIED INSURANCE (GREEN)
LIC की हेल्थ इंश्योरेंस कारोबार में एंट्री की योजना है इससे इस सेक्टर में मजबूती आयेगी
5) DYNAMATIC TECHNOLOGIES (GREEN)
बोईंग का कहना है कि भारत-US FTA से कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। ये कंपनी बोईंग और एयरबस की लिस्टेड सप्लायर है
6) HEXAWARE TECHNOLOGIES (RED)
आज 30 दिनों की लॉक-इन की मियाद खत्म हो रही है। ट्रेडिंग के लिए 1.83 करोड़ शेयर उपलब्ध हो जाएंगे
ये स्टॉक आज रडार पर आया है लिहजा इसमें तेजी नजर आ सकती है
8) ORIENTAL HOTELS (GREEN)
ये स्टॉक आज रडार पर आया है लिहजा इसमें तेजी नजर आ सकती है
9) EASY TRIP PLANNERS (GREEN)
ये स्टॉक आज रडार पर आया है लिहजा इसमें तेजी नजर आ सकती है
10) MISHRA DHATU NIGAM (GREEN)
अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर बोर्ड बैठक आज होने वाली है
शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ
शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
शेयर फॉलिंग चैनल के पार निकला लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
4. INTERGLOBE AVIATION (GREEN)
शेयर में कल मजबूत क्लोजिंग देखने को मिली
5. GLENMARK PHARMA (GREEN)
कल फार्मा शेयरों में मजबूत रिवर्सल देखने को मिला। निफ्टी फार्मा कल 200DEMA के पार निकला
अक्टूबर 2024 के बाद शेयर सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ
शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
8. MAX HEALTHCARE (GREEN)
कल शेयर में 200DEMA से पुलबैक देखने को मिला। शेयर कल 20DEMA के ऊपर बंद हुआ
9. SHRIRAM FINANCE (GREEN)
शेयर 645 रुपये के पार निकला तो और तेजी की उम्मीद है
इसमें फ्लैग ब्रेकआउट देखने को मिला लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)