Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- ORACLE FINANCIAL पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय तिमाही आधार पर 1,462.4 करोड़ रुपये से घटकर 1,444.4 करोड़ रुपये रही। दूसरी तिमही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 500 करोड़ रुपये से घटकर 417.4 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Oct 19, 2023 पर 9:21 AM
Story continues below Advertisement
TITAGARH RAIL पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में मुनाफा 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 70 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 607 करोड़ रुपये से बढ़कर 935 करोड़ रुपये रही
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- सोने की चमक बढ़ गई। सोने का भाव 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया। COMEX पर सोना 1950 डॉलर के पार निकल गया। इजराइल-हमास युद्ध और गहराता हुआ दिखाई दिया है। युद्ध के कारण पीली धातु की कीमतों में उछाल नजर आया। इसकी वजह से गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों शेयरों में एक्शन दिख सेकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ORACLE FINANCIAL और TITAGARH RAIL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) ORACLE FINANCIAL (RED)

    Q2 में कंसोलिडेटेड आय तिमाही आधार पर 1,462.4 करोड़ रुपये से घटकर 1,444.4 करोड़ रुपये रही। Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 500 करोड़ रुपये से घटकर 417.4 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBIT 604 करोड़ रुपये से घटकर 539 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBIT मार्जिन 41.69% से घटकर 37.9% रही


    2) BANDHAN BANK (RED)

    Q2 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q2 में मुनाफा 721.2 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 752.1 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था

    3) SHOPPERS STOP (RED)

    Q2 में आय 1,013 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,039 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 83% गिरकर 2.7 करोड़ रुपये रहा

    4) DABUR (RED)

    कंपनी की 3 सब्सिडियरी के खिलाफ US, कनाडा में मामले दर्ज हुए। कुछ उपभोक्ताओं ने सब्सिडियरी के खिलाफ आरोप लगाया। हेयर रिलैक्सर के कैंसर का कारण बनने की शिकायत की है

    5) TRIDENT (RED)

    आयकर विभाग ने कल कंपनी के ऑफिस पर छापे मारे

    6) BHARAT AGRI (GREEN)

    ठाणे के ‘WEMBLEY’ को कंपनी 24 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। कंपनी को प्रोजेक्ट के लिए सभी जरूरी सर्टिफिकेट्स मिले। प्रोडेक्ट से 3-4 साल में 700-800 करोड़ रुपये आय की उम्मीद है

    7) ALKYL AMINES CHEMICALS (GREEN)

    कुरकुंभ के नए प्लांट से उत्पादन शुरू किया। नए प्लांट से Ethyl Amines की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी

    8) ALKYL AMINES CHEMICALS (GREEN)

    कुरकुंभ के नए प्लांट से उत्पादन शुरू किया। नए प्लांट से Ethyl Amines की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी

    9) INDUSIND BANK (GREEN)

    Q2 में NII 4302 करोड़ रुपये से बढ़कर 5077 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 1787 करोड़ रुपये से बढ़कर 2181 करोड़ रुपये रही

    10) BAJAJ AUTO (GREEN)

    Q2 में आय 10,202 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,777 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 1,530 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये रहा

    Today Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी-बैंक निफ्टी में आज इन लेवल्स पर लगाएं दांव, मिलेगा मोटा मुनाफा

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-TITAGARH RAIL (Green)

    Q2 में आय 607 करोड़ रुपये से बढ़कर 935 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 70 करोड़ रुपये रहा

    2- RPG LIFE (Green)

    Q2 में आय 134 करोड़ रुपये से बढ़कर 153 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 26 करोड़ रुपये रहा

    3- ASTRAL (Green)

    Q2 में आय 1171 करोड़ रुपये से बढ़कर 1363 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 96 करोड़ रुपये से बढ़कर 177 करोड़ रुपये रहा

    4-TIPS IND (Green)

    Q2 में आय 49 करोड़ रुपये से बढ़कर 61 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये से बढ़कर 39 करोड़ रुपये रहा

    5- POLYCAB (Green)

    Q2 में आय 3332 करोड़ रुपये से बढ़कर 4217 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 270 करोड़ रुपये से बढ़कर 430 करोड़ रुपये रहा

    6- IIFL FINANCE (Green)

    Q2 में आय 1205 करोड़ रुपये से बढ़कर 1599 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 397 करोड़ रुपये से बढ़कर 526 करोड़ रुपये रहा

    7- WELSPUN CORP (Green)

    मिडिल-ईस्ट से कंपनी को बार पाइप्स, बेंड सप्लाई का ऑर्डर मिला। कंपनी को 61,000 मीट्रिक टन बार पाइप्स, बेंड सप्लाई का ऑर्डर मिला

    8- 5PAISA (Green)

    Q2 में आय 80 करोड़ रुपये से बढ़कर 97 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 19 करोड़ रुपये रहा

    9- ULS (RED)

    शेयर में आज दबाव में कारोबार दिखाई दे सकता है

    10- DR LAL (RED)

    ब्रोकरेज की निगेटिव रिपोर्ट से शेयर में कमजोरी नजर आ सकती है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।