Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- ORACLE FINANCIAL पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय तिमाही आधार पर 1,462.4 करोड़ रुपये से घटकर 1,444.4 करोड़ रुपये रही। दूसरी तिमही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 500 करोड़ रुपये से घटकर 417.4 करोड़ रुपये रहा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 9:21 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
TITAGARH RAIL पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में मुनाफा 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 70 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 607 करोड़ रुपये से बढ़कर 935 करोड़ रुपये रही

Top 20 Stocks Today- सोने की चमक बढ़ गई। सोने का भाव 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया। COMEX पर सोना 1950 डॉलर के पार निकल गया। इजराइल-हमास युद्ध और गहराता हुआ दिखाई दिया है। युद्ध के कारण पीली धातु की कीमतों में उछाल नजर आया। इसकी वजह से गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों शेयरों में एक्शन दिख सेकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ORACLE FINANCIAL और TITAGARH RAIL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) ORACLE FINANCIAL (RED)

Q2 में कंसोलिडेटेड आय तिमाही आधार पर 1,462.4 करोड़ रुपये से घटकर 1,444.4 करोड़ रुपये रही। Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 500 करोड़ रुपये से घटकर 417.4 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBIT 604 करोड़ रुपये से घटकर 539 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBIT मार्जिन 41.69% से घटकर 37.9% रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें