Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- KEC INTERNATIONAL पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को करोड़ों रुपये का ऑर्डर मिला है। इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी को कुल 1040 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी को ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में 1040 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

अपडेटेड Dec 02, 2024 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
BIOCON पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 355 रुपये के मेजर सप्लाई जोन के पार निकला लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- नवंबर में गाड़ियों की बिक्री मिली-जुली रही। मारुति की सेल्स 10% से ज्यादा बढ़ी। नवबंर के महीने में टाटा मोटर्स ने करीब एक परसेंट ज्यादा गाड़ियां बेचीं। हालांकि Hyundai की बिक्री 7% गिर गई। Escorts Kubota की सेल्स में भी 9% से ज्यादा का दबाव देखने को मिला। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PCBL और INDIGO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) MARUTI SUZUKI (GREEN)

सालाना आधार पर नवंबर बिक्री 1.64 लाख यूनिट से बढ़कर 1.81 लाख करोड़ हुई जो कि 10% बढ़ी


2) TVS MOTOR COMPANY (GREEN)

सालाना आधार पर नवंबर बिक्री 3.64 लाख यूनिट से बढ़कर 4.01 लाख करोड़ हुई जो कि 10% बढ़ी

3) COCHIN SHIPYARD (GREEN)

रक्षा मंत्रालय के साथ 1,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

4) KEC INTERNATIONAL (GREEN)

इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी को कुल 1040 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में 1040 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

5) GREAVES COTTON (GREEN)

बोर्ड ने ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के IPO को मंजूरी दी

6) SARVESHWAR FOODS (GREEN)

नेचुरल ग्लोबल फूड्स DMCC में हिस्सा खरीद को मंजूरी दी। बोर्ड ने कंपनी में बची हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी। नेचुरल ग्लोबल फूड्स DMCC दुबई की कंपनी है

7) HOME FIRST FINANCE (RED)

प्रमोटर्स 14.7% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। ट्रू नॉर्थ फंड, ऑरेंज क्लोव हिस्सा बेच सकते हैं। डील का साइज 1,267 करोड़ रुपये संभव है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 968 रुपये/शेयर संभव है। फ्लोर प्राइस मौजूदा भाव से 8% तक डिस्काउंट पर है

8) CIPLA (RED)

प्रमोटर्स 1.72% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 1,442 रुपये/शेयर संभव है। मौजूदा भाव से 6% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है। ब्लॉक डील का साइज 2000 करोड़ रुपये संभव है

9) ASTER DM HEALTHCARE (RED)

क्वालिटी केयर इंडिया के साथ कंपनी का मर्जर होगा

10) INTERGLOBE AVIATION (RED)

ATF की कीमतें 1.45% बढ़ीं लिहाजा शेयर में गिरावट की आशंका है

 

इन 5 शेयरों पर बुलिश हैं SBI Securities के सुदीप शाह, निफ्टी के 25,000 की तरफ बढ़ने पर जताया भरोसा

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) BEL (GREEN)

शेयर 4 महीनों की ऊंचाई पर बंद हुआ। शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

2) BIOCON (GREEN)

शेयर 355 रुपये के मेजर सप्लाई जोन के पार निकला लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

3) CHAMBAL FERTILIZER (GREEN)

शेयर सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर में 520 रुपये का स्तर अगला ब्रेकआउट प्वाइंट हो सकता है

4) COFORGE (GREEN)

इसमें 8700 रुपये का अगला ब्रेकआउट प्वाइंट हो सकता है

5) CONTAINER CORPORATION (GREEN)

शेयर 20DEMA के पार निकला लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

6) CROMPTON GREAVES (GREEN)

शेयर सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर में400 की पुट में भी एक्शन दिखा

7) DIVIS LABS (GREEN)

शेयर ब्रेकआउट के करीब पहुंचा। शेयर में मजबूत OI एडिशन देखने को मिला

8) HDFC LIFE (RED)

शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। इंश्योरेंस शेयरों में दबाव कायम रहने की आशंका है

9) HUDCO (GREEN)

शेयर सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

10) UNITED SPIRITS (GREEN)

शेयर 5 दिनों के कंसोलिडेशन के पार निकला। शेयर 10DEMA पर सपोर्ट ले रहा है। इसमें 1558-1560 का लेवल अगला सप्लाई जोन हो सकता है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।