Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- NMDC पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि जून में कुल उत्पादन सालाना आधार पर 3.48 MT से गिरकर 3.37 MT रहा। जून में कुल बिक्री 4.10 MT से गिकर 3.73 MT रही। आयरन ओर लंप का भाव 6450 रुपये/टन से घटकर 5950 रुपये/टन हुआ है। आयरन ओर लंप, फाइन्स के भाव 500 रुपये/टन घटाए गये हैं
WELSPUN SPECIALITY SOLUTIONS पर दूसरे एक्सपर्टन ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि स्टेनलेस स्टील बॉयलर ट्यूब से 117.17 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
Top 20 Stocks Today- भारत सरकार ने सोमवार को क्रूड पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर लगभग दोगुना किया है। सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 3250 रुपए प्रति मीट्रिक टन से बढ़ाकर 6000 रुपए प्रति मीट्रिक टन कर दिया। लेकिन डीजल, पेट्रोल और ATF के एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) को शून्य ही रखा है। इससे आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ANGEL ONE और IOL CHEMICAL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) 5PAISA (Red)
SEBI का ट्रांजैक्शन चार्ज पर नया सर्कुलर आया है। टर्नओवर के आधार पर MIIs (मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूट्स) डिस्काउंट ना दें। कई ब्रोकर्स को टर्नओवर स्लैब के हिसाब से डिस्काउंट देते हैं। MIIs में स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन आते हैं। सूत्रों के मुताबिक कई ब्रोकर्स को ट्रांजैक्शन चार्ज में 15-30% डिस्काउंट मिला है
2) ANGEL ONE (Red)
SEBI का ट्रांजैक्शन चार्ज पर नया सर्कुलर आया है। टर्नओवर के आधार पर MIIs (मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूट्स) डिस्काउंट ना दें। कई ब्रोकर्स को टर्नओवर स्लैब के हिसाब से डिस्काउंट देते हैं। MIIs में स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन आते हैं। सूत्रों के मुताबिक कई ब्रोकर्स को ट्रांजैक्शन चार्ज में 15-30% डिस्काउंट मिला है
3) CAMS (Green)
क्लाउड-नेटिव प्लेटफॉर्म बनाने के लिए गूगल क्लाउड के साथ करार किया
जून में ऑटो बिक्री के आंकड़े अनुमान से कम रहे। कुल ऑटो बिक्री 5% बढ़कर 3.34 लाख यूनिट्स रही
5) TATA MOTORS (Red)
जून में ऑटो बिक्री के आंकड़े अनुमान से कम रहे। कुल घरेलू बिक्री 8% गिरकर 74,147 यूनिट्स रही
6) GLOBUS SPIRITS (Green)
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स की आज लिस्टिंग होगी। लिहाजा स्टॉक में तेजी संभव है
7) NMDC (Red)
सालाना आधार पर जून में कुल उत्पादन 3.48 MT से गिरकर 3.37 MT रहा। जून में कुल बिक्री 4.10 MT से गिकर 3.73 MT रही। आयरन ओर लंप, फाइन्स के भाव 500 रुपये/टन घटाए गये हैं। आयरन ओर लंप का भाव 6450 रुपये/टन से घटकर 5950 रुपये/टन हुआ है। आयरन ओर फाइन्स का भाव 5610 रुपये/टन से घटकर 5110 रुपये/टन हुआ
8) CARYSIL (Green)
QIP का फ्लोर प्राइज 837.89 रुपये/शेयर तय हुआ है। लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
9) DCX SYSTEMS (Green)
L&T से कंपनी को 1250 करोड़ का ऑर्डर मिला। कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल को बनाने, सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है
10) OIL INDIA (Green)
बोनस जारी करने की एक्स डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
Fenofibrate दवा को चीन के ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मिली। खून में कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड का स्तर घटाने के लिए दवा का इस्तेमाल होता है। कंपनी अब Fenofibrate API को चीन में एक्सपोर्ट कर सकेंगी
Q1 में ग्रॉस एडवांसेस 80,426 करोड़ रुपये से घटकर 74,102 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर Q1 में कुल जमा 1.02 लाख करोड़ रुपये से घटकर 95,499 करोड़ रुपये रहा। Q1 में CASA 32,693 करोड़ रुपये से घटकर 31,166 करोड़ रुपये रहा। Q1 में CASA रेश्यो 32.08 से बढ़कर 32.64% रहा
3-WELSPUN SPECIALITY SOLUTIONS (Green)
स्टेनलेस स्टील बॉयलर ट्यूब से 117.17 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
4-IIFL SECURITIES (Red)
SEBI का ट्रांजैक्शन चार्ज पर नया सर्कुलर आया है। टर्नओवर के आधार पर MIIs (मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूट्स) डिस्काउंट ना दें। कई ब्रोकर्स को टर्नओवर स्लैब के हिसाब से डिस्काउंट देते हैं। MIIs में स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन आते हैं। सूत्रों के मुताबिक कई ब्रोकर्स को ट्रांजैक्शन चार्ज में 15-30% डिस्काउंट मिला है
5-ICICI SECURITIES (Red)
SEBI का ट्रांजैक्शन चार्ज पर नया सर्कुलर आया है। टर्नओवर के आधार पर MIIs (मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूट्स) डिस्काउंट ना दें। कई ब्रोकर्स को टर्नओवर स्लैब के हिसाब से डिस्काउंट देते हैं। MIIs में स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन आते हैं। सूत्रों के मुताबिक कई ब्रोकर्स को ट्रांजैक्शन चार्ज में 15-30% डिस्काउंट मिला है
6-ONE NINTY SEVEN COMMUNICATIONS (Red)
SEBI का ट्रांजैक्शन चार्ज पर नया सर्कुलर आया है। टर्नओवर के आधार पर MIIs (मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूट्स) डिस्काउंट ना दें। कई ब्रोकर्स को टर्नओवर स्लैब के हिसाब से डिस्काउंट देते हैं। MIIs में स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन आते हैं। सूत्रों के मुताबिक कई ब्रोकर्स को ट्रांजैक्शन चार्ज में 15-30% डिस्काउंट मिला है
7- ONGC (Green)
ब्रेंट का भाव $87 के करीब पहुंचा लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
8) ASHOK LEYLAND (RED)
NOMURA की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के बिक्री के आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे हैं। स्टॉक में दबाव नजर आ सकता है
9) MARICO (RED)
सीएलएस ने स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म कॉल दी है। इसमें आज दबाव देखने को मिल सकता है
10) ICICI LOMBARD (GREEN)
जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इस स्टॉक में आज मोमेंटम दिख सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)