निफ्टी 24216 के ऊपर टिके तो इस वीकली सेटअप में 24266-24292 के लेवल संभव - वीरेंद्र कुमार

Nifty पर राय देते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इंडेक्स में इंट्राडे ट्रेडर पहले बेस तक की गिरावट पर खरीदारी करें। पहले थ्रेसहोल्ड प्वाइंट 24171-216 पर लॉन्ग ट्रेंड की समीक्षा करें। इंडेक्स 24216 के ऊपर टिके तो इस वीकली सेटअप में 24266-24292 संभव है। लेकिन अगर 24171-24216 पार ना होता दिखे तो मुनाफावसूली के बारे में सोचना चाहिए

अपडेटेड Jul 02, 2024 पर 8:13 AM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty पर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें 53081 की ऊपर ही नई तेजी आएगी। इंडेक्स के 53081 के ऊपर टिकने और पार निकलने के लिए दूसरे बैंकों में तेजी जरूरी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 24171-24216 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 24266-24292/24313 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 24044-23991 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 23959-23896 के लेवल पर दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कल पहले बेस से अच्छा लॉग न्ट्रेड मिला। इसमें 24119 पार निकल कर ऊपर के टारगेट मिले। FIIs के आंकड़े सुस्त नजर आ रहे हैं। DIIs की खरीदारी से सहारा मिल रहा है।

    निफ्टी IT ने निफ्टी में जोश भर दिया है।

    इंडेक्स में 24000-23900-23800 पर पुट राइटर्स मजबूत दिखाई दे रहे हैं। इसमें 24200-24300 पर थोड़ी कॉल राइटिंग नजर आ रही है। खासकर इंट्राडे ट्रेडर पहले बेस तक की गिरावट पर खरीदारी करें। पहले थ्रेसहोल्ड प्वाइंट 24171-216 पर लॉन्ग ट्रेंड की समीक्षा करें। अगर 24171-24216 पार ना होता दिखे तो मुनाफावसूली के बारे में सोचना चाहिए। इंडेक्स 24216 के ऊपर टिके तो इस वीकली सेटअप में 24266-24292 संभव है।

    Stock Market Live Updates- एशियाई बाजार मिले-जुले, गिफ्ट निफ्टी से बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के संकेत


    बैंक निफ्टी पर रणनीति

    बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 52873-52978/53081 पर दिख रहा है। इसमें बड़ा रेजिस्टेंस 53267-53376/53509 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 52310-52020 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 51867-51710 के स्तर पर दिख रहा है।

    उन्होंने कहा कि कल पहले बेस पर खरीदारी कारगर रही। HDFC बैंक निफ्टी बैंक के लिए लीडर बना हुआ है। इसमें 53000 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली। इंडेक्स में 52500 और 52000 जोन में पुट राइटिंग नजर आई। पहले बेस तक की गिरावट में खरीदारी बेहतर साबित हुई।

    वीरेंद्र ने कहा कि पहले रेजिस्टेंस 52873-53081 पर लॉन्ग ट्रेड की समीक्षा करें। इसमें 53081 की ऊपर ही नई तेजी आएगी। इंडेक्स के 53081 के ऊपर टिकने और पार निकलने के लिए दूसरे बैंकों का भी तेजी में आना जरूरी है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।