Closing Bell- भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस 2 जुलाई को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे सत्र में सपाट बंद हुए। अस्थिरता के बीच सेंसेक्स, निफ्टी सपाट बंद हुए। ऑटो, बैंक स्टॉक्स में गिरावट दिखी। जबकि आईटी स्टॉक की रफ्तार बढ़ी। बाजार के अंत में सेंसेक्स 34.74 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 79,441.45 पर बंद हुआ। निफ्टी 18.20 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 24,123.80 पर नजर आया। लगभग 1740 शेयर बढ़े।