Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- NMDC पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि जून में कुल उत्पादन सालाना आधार पर 3.48 MT से गिरकर 3.37 MT रहा। जून में कुल बिक्री 4.10 MT से गिकर 3.73 MT रही। आयरन ओर लंप का भाव 6450 रुपये/टन से घटकर 5950 रुपये/टन हुआ है। आयरन ओर लंप, फाइन्स के भाव 500 रुपये/टन घटाए गये हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2024 पर 10:21 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
WELSPUN SPECIALITY SOLUTIONS पर दूसरे एक्सपर्टन ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि स्टेनलेस स्टील बॉयलर ट्यूब से 117.17 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Top 20 Stocks Today- भारत सरकार ने सोमवार को क्रूड पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर लगभग दोगुना किया है। सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 3250 रुपए प्रति मीट्रिक टन से बढ़ाकर 6000 रुपए प्रति मीट्रिक टन कर दिया। लेकिन डीजल, पेट्रोल और ATF के एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) को शून्य ही रखा है। इससे आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ANGEL ONE और IOL CHEMICAL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) 5PAISA (Red)

SEBI का ट्रांजैक्शन चार्ज पर नया सर्कुलर आया है। टर्नओवर के आधार पर MIIs (मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूट्स) डिस्काउंट ना दें। कई ब्रोकर्स को टर्नओवर स्लैब के हिसाब से डिस्काउंट देते हैं। MIIs में स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन आते हैं। सूत्रों के मुताबिक कई ब्रोकर्स को ट्रांजैक्शन चार्ज में 15-30% डिस्काउंट मिला है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें