Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- PRUDENT CORPORATE ADVISORY पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि रमेशचंद्र चिमनलाल शाह ने कंपनी के 6.12 लाख शेयर बेचे हैं। संजय रमेशचंद्र शाह ने 4.12 लाख शेयर बेचे हैं। सोसाइटी जनरल ने 2.75 लाख शेयर खरीदे हैं

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 9:15 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
HCL TECH पर दूसरे एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि प्रतीक अग्रवाल ने कंपनी के CFO पद से इस्तीफा दिया

Top 20 Stocks Today- चीन में डिमांड घटने की आशंका और गाजा सीजफायर वार्ता से कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट का भाव 2 परसेंट फिसलकर 78 डॉलर के नीचे आया। उधर रिकॉर्ड रैली के बाद गोल्ड में भी नरमी देखने को मिली। इसकी वजह से आज इन ऑयल मार्केटिंग, पेंट कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोने देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BEML और GENUS POWER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) INDUSIND BANK (Green)

नई सब्सिडियरी के जरिए MF बिजनेस चलाने के लिए RBI की मंजूरी मिली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें