Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- M&M पर एक एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि M&M ने US की कंपनी Anduril Industries से करार किया। मैरिटाइम सिस्टम, CUAS टेक, C2 सॉफ्टवेयर के लिए करार किया। करार के तहत समुद्री सुरक्षा, मैरिटाइम क्षमता को बढ़ाना होगा। डील के तहत अंडरवाटर व्हीकल, CUAS को डेवलप किया जाएगा

अपडेटेड Feb 20, 2025 पर 7:28 PM
Story continues below Advertisement
Ashok Leyland पर दूसरे एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

Top 20 Stocks Today- IREDA और टाटा टेक की F&O में एंट्री होगी। मार्च सीरीज से दोनों शेयरों के फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग होगी। NSE पहले ही मार्च सीरीज से अमारा, IIFL समेत 4 कंपनियों की एंट्री का ऐलान कर चुका है। इसके साथ ही मार्च सीरीज से ही 16 शेयर बाहर हो रहे हैं। इसकी वजह से आज इन दोनों कंपनियों के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए M&M और Ashok Leyland सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) M&M (GREEN)

M&M ने US की कंपनी Anduril Industries से करार किया। मैरिटाइम सिस्टम, CUAS (Counter Unmanned Aerial System) टेक, C2 सॉफ्टवेयर (Command & Control Software) के लिए करार किया। करार के तहत समुद्री सुरक्षा, मैरिटाइम क्षमता को बढ़ाना होगा। डील के तहत अंडरवाटर व्हीकल, CUAS को डेवलप किया जाएगा


2) BHARAT FORGE (GREEN)

KSSL ने अमेरिका की कंपनी AM जनरल के साथ करार किया। AM जनरल को एडवांस आर्टिलरी कैनन सप्लाई के लिए करार किया है

3) CIE AUTOMOTIVE (GREEN)

बोर्ड मीटिंग से पहले स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है

4) IREDA (GREEN)

28 फरवरी से मार्च सीरीज से कंपनी F&O का हिस्सा होगी

5) TATA TECHNOLOGIES (GREEN)

28 फरवरी से मार्च सीरीज से कंपनी F&O का हिस्सा होगी

6) CYIENT (GREEN)

कंपनी ने सुकमल बनर्जी को CEO नियुक्त किया

7) INDIA GLYCOLS (GREEN)

कंपनी को OMCs से 1264 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी 18.06 करोड़ लीटर एथेनॉल की सप्लाई करेगी

8) SUNDARAM-CLAYTON (GREEN)

बोर्ड ने एल्यूमीनियम डाई-कास्टिंग कारोबार को बेचने की मंजूरी दी

9) L&T (GREEN)

आज इस शेयर में तेजी नजर आ सकती है

10) SUN PHARMA (GREEN)

आज इस शेयर में तेजी नजर आ सकती है

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. ASHOK LEYLAND (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

2. CAMS (GREEN)

कल शेयर ने रिवर्सल पर 10DEMA को टेस्ट किया

3. CESC (GREEN)

लगातार दो सत्रों से शेयर में शॉर्ट कवरिंग जारी है। 135 रुपये का लेवल शेयर के लिए महत्वपूर्ण स्तर हो सकता है

4. CHOLA INVEST (GREEN)

सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर कंसोलिडेशन जारी है

5. HDFC BANK (GREEN)

शेयर कल मजबूती के साथ बंद हुआ। शेयर में 1700 के स्तर पर पुट राइटिंग दिखी

6. HINDALCO

शेयर कल 3 मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर में 603 रुपये का लेवल अगला थ्रेशोल्ड प्वाइंट हो सकता है

7. INDIGO

सितंबर से दिख रहे फॉलिंग चैनल को पार करने वाला है। इसे 410 से ऊपर स्थिर होने की जरूरत है

8. JUBL FOODS

ये 700 रुपये के लेवल से ऊपर सेटल हुआ, सभी एवरेजेज पुनः प्राप्त किये

9. KOTAK BANK

जनवरी 2022 से चैनल बढ़त पर है, इसमें 2000 का लेवल अगला थ्रेशोल्ड प्वाइंट हो सकता है

10. SHREE CEMENTS

फरवरी 2024 से दिख रहे चैनल को पार करने वाला है। इसमें मजबूत OI एडिशन दिखा है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।