Credit Cards

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- HDFC Bank पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि HDB फाइनेंशियल का IPO 25-27 जून के बीच आनेवाला है। इस IPO का प्राइस बैंड 700-740 रुपये/शेयर तय किया गया है। कंपनी की IPO से 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। ये 2500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है। HDFC बैंक IPO में 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
Aarti Industries पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 100DEMA के नीचे फिसला लिहाजा शेयर में गिरावट की आशंका है

Top 20 Stocks Today- ईरान पर ट्रंप के हमले के बयान से क्रूड का भाव 2% गिरा। इससे पहले क्रूड का भाव 79 डॉलर तक उछल गया था ब्रेंट का भाव 77 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसला। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC Bank और Aarti Industries सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) NESTLE INDIA (GREEN)

26 जून की बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर फैसला होगा


2) HDFC BANK (GREEN)

HDB फाइनेंशियल का IPO 25-27 जून के बीच आनेवाला है। इस IPO का प्राइस बैंड 700-740 रुपये/शेयर तय किया गया है। कंपनी की IPO से 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। ये 2500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है। इसके साथ ही 10,000 करोड़ रुपये का OFS लाया जायेगा। HDFC बैंक IPO में 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी

3) ANGEL ONE (RED)

देवेंद्र कुमार ने चीफ रेवेन्यू ऑफिसर के पद से इस्तीफा दिया

4) NATCO PHARMA (RED)

कंपनी की हैदराबाद यूनिट को 7 आपत्तियां मिलीं। USFDA ने 9-19 जून के बीच प्लांट की जांच की थी

5) UNITED SPIRITS (GREEN)

कंपनी ने NAO स्पिरिट्स को 130 करोड़ रुपये में खरीदा। क्राफ्ट जिन पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए कंपनी खरीदी

6) MASTEK (GREEN)

कंपनी ने ADOPT.AI लॉन्च किया

7) SUN TV NETWORK (RED)

DMK सांसद दयानिधि मारन ने कलानिधि मारन को कानूनी नोटिस भेजा

8) SBI (GREEN)

जेफरीज ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 960 रुपये तय किया है

9) TRENT (GREEN)

सेंसेक्स की आज रीबैलेंसिंग होगी। इस स्टॉक की एंट्री से इस स्टॉक में तेजी दिख सकती है

10) BEL (GREEN)

सेंसेक्स की आज रीबैलेंसिंग होगी। इस स्टॉक की एंट्री से इस स्टॉक में तेजी दिख सकती है

सेबी के इतिहास की सबसे बड़ी रेड! ₹300 करोड़ का ‘पंप एंड डंप’ स्कैम पकड़ा, तीन शहरों में एक साथ छापेमारी

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. AARTI INDUSTRIES (RED)

शेयर 100DEMA के नीचे फिसला लिहाजा शेयर में गिरावट की आशंका है

2. ACC (RED)

अगस्त 2023 के बाद शेयर ने अपना बेस तोड़ा

3. BALKRISHAN INDUSTRIES (RED)

चार्ट पर शेयर में इनवर्टेड फ्लैग बेयरिश पैटर्न बना

4. BHARTI AIRTEL(GREEN)

1800 के ब्रेकआउट के कगार पर पहुंचने के बावजूद स्टॉक में मजबूती बरकरार है

5. CONTAINER CORPORATION (RED)

शेयर भाव सभी मूविंग एवरेजों के नीचे फिसला

6. HUDCO (RED)

शेयर 200DEMA के नीचे फिसला लिहाजा शेयर में गिरावट जारी रहने की आशंका है

7. M&M (GREEN)

शेयर 3100-3110 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

8. KOTAK BANK (GREEN)

शेयर 2150-2160 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

9. POLYCAB (RED)

शेयर सभी मूविंग एवरेजों के नीचे फिसला

10. TVS MOTOR (GREEN)

शेयर 2790-2805 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।