Credit Cards

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- BHARTI AIRTEL पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका को मंजूरी दी। नोकिया ने देश में 5जी एक्सटेंशन की डील जीती। कंपनी, वोडा-आइ़डिया, टाटा टेली ने याचिका दी थी। टावर पार्ट्स, शेल्टर्स पर इनपुट टैक्स क्रेडिट ले सकते हैं

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
INDIAN HOTELS पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। अच्छे तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- रूस-यूक्रेन तनाव से क्रूड में उबाल नजर आ रहा है। ब्रेंट $73M WTI $69 के ऊपर कायम नजर आ रहा है। अमेरिका में इन्वेंटरी 5.45 लाख बैरल बढ़ी है। US में गैसोलीन की इन्वेंटरी 20 लाख बैरल बढ़ी है। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, सीमेंट, पेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ONGC और SBI सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यतिन मोता की टीम

1) BHARTI AIRTEL (GREEN)

नोकिया ने देश में 5जी एक्सटेंशन की डील जीती। सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका को मंजूरी दी। कंपनी, वोडा-आइ़डिया, टाटा टेली ने याचिका दी थी। टावर पार्ट्स, शेल्टर्स पर इनपुट टैक्स क्रेडिट ले सकते हैं


2) INDUS TOWER (GREEN)

नोकिया ने देश में 5जी एक्सटेंशन की डील जीती। सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका को मंजूरी दी। कंपनी, वोडा-आइ़डिया, टाटा टेली ने याचिका दी थी। टावर पार्ट्स, शेल्टर्स पर इनपुट टैक्स क्रेडिट ले सकते हैं

3) DR. REDDY’S LABORATORIES (RED)

हैदराबाद यूनिट को US FDA से 7 आपत्तियां मिली। 13 से 19 नवंबर के बीच यूनिट की जांच हुई थी

4) TATA POWER (GREEN)

भूटान में Druk ग्रीन पावर कॉर्प के साथ करार किया। 5000 मेगावॉट क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए करार किया

5) PSP PROJECTS (GREEN)

अदाणी इंफ्रा 685 करोड़ रुपये में 30.07% तक हिस्सेदारी खरीदेगी। प्रमोटर प्रहलादभाई एस पटेल से हिस्सेदारी खरीदेगी। प्रमोटर प्रहलादभाई एस पटेल का कंपनी में 60.14% हिस्सा है। अदाणी इंफ्रा ने ओपन ऑफर की घोषणा की। कंपनी में अतिरिक्त 26% हिस्सा खरीदने के लिए ओपन ऑफर दिया

6) MCX (GREEN)

50DEMA से शेयर में पुलबैक आया। शेयर में तेजी की उम्मीद है

7) TECH MAHINDRA (GREEN)

शेयर एक महीने के फॉलिंग चैनल को पार करने के करीब है। ये 1705 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

8) TITAN (GREEN)

शेयर अक्टूबर के पहले हफ्ते के बाद 10DEMA के पार निकला

9) USL (GREEN)

इसमें मजबूत OI एडिशन देखने को मिला। शेयर में तेजी की उम्मीद है

10) CUMMINS (Red)

कैपिटल गुड्स में सबसे कमजोर शेयर है। शेयर 200 DEMA के नीचे बंद हुआ। शेयर 3150 रुपये के स्तर तक गिर सकता है

Nifty Strategy Today: गिरावट पर खरीदें और ऊपरी स्तरों से बेचें की रणनीति आज बाजार में बनाएंगी पैसा

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) COFORGE (GREEN)

मिड-कैप IT में सबसे मजबूत शेयर है। शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ

2) COROMANDAL (GREEN)

शेयर दिन के रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

3) DIVIS LABS (GREEN)

फ्यूचर्स में 32000 शेयर जुड़े। नया ब्रेकआउट 5940 के ऊपर कायम है

4) FEDERAL BANK (GREEN)

मिड-कैप बैंक में सबसे मजबूत शेयर है। ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

5) INDIAN HOTELS (GREEN)

अच्छे तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ

6) AEGIS LOGISTICS (GREEN)

एजिस वोपाक ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। एजिस वोपाक टर्मिनल्स कंपनी की सब्सिडियरी है

7) Godrej Properties (GREEN)

कंपनी ने कोलकाता के जोका में 53 एकड़ जमीन खरीदी है। जोका में 1.3 Mn sqft एरिया सेलेबल एरिया संभव है। रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी से `500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की उम्मीद है

8) UPL (GREEN)

कंपनी 360 रुपये/शेयर के भाव पर राइट्स इश्यू के जरिए 3,377 करोड़ रुपये जुटाएगी। 26 नवंबर को इसकी रिकॉर्ड डेट है

9) IRCTC (GREEN)

महाकुंभ 2025, प्रयागराज के लिए महाकुंभ ग्राम लॉन्च हुआ है। टैरिफ 6000 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है

10) CUMMINS (Red)

ये शेयर 200DEMA के नीचे बंद हुआ। लिहाजा शेयर में कमजोरी देखने को मिल सकती है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।