Nifty Strategy Today: गिरावट पर खरीदें और ऊपरी स्तरों से बेचें की रणनीति आज बाजार में बनाएंगी पैसा

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 50833-50910/51044 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50164 (100 DEMA)-51253 (20 DEMA) पर है। वहीं पहला बेस 50450-50333 के लेवल पर है जबकि बड़ा बेस 50148-51000/49908(100 DEMA) पर है

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 8:01 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र ने आगे कहा कि निफ्टी 200 DEMA पर बंद हुआ। वीकली, मंथली 23400-23500 पुट में भारी राइटिंग देखने को मिली।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 23619 के बाद अच्छा स्विंग मिला है और निफ्टी 23783 का लेवल हासिल हुआ। हालांकि मंगलवार को बाजार की क्लोजिंग अच्छी नहीं हुई। रूस-यूक्रेन घटना का असर बाजार पर पड़ा। लेकिन F&O में FIIs के आंकड़े अच्छे है। इंडेक्स फ्यूचर्स में 24,000 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े है जबकि 45,000 स्टॉक फ्यूचर्स शॉर्ट काटे है।

वीरेंद्र ने आगे कहा कि निफ्टी 200 DEMA पर बंद हुआ। वीकली, मंथली 23400-23500 पुट में भारी राइटिंग देखने को मिली। 23700-23800 में कॉल राइटिंग देखने को मिली और 23818 पर 10 DEMA के पास नजर आ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस23610-23674 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23734-23778/23818 पर है। वहीं पहला बेस 23459-23390

पर है जबकि बड़ा बेस23334-23290/23233 (50 WEMA)पर है। ऐसे में पहले रजिस्टेंस 23610-23674 से पहले बेस 23459-23390 के बीच ट्रेड जोन नजर आ रहा है।


लिहाजा निफ्टी में गिरावट को खरीदें और ऊपरी स्तरों पर निकलें। 23674 का लेवल पार हुआ तो 23734-23778-23819 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं 23390 के नीचे 23334-23290-23233 का स्तर संभव है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

बैंक निफ्टी पर आज के लिए रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 50833-50910/51044 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50164 (100 DEMA)-51253 (20 DEMA) पर है। वहीं पहला बेस 50450-50333 के लेवल पर है जबकि बड़ा बेस 50148-51000/49908(100 DEMA) पर है।

मंगलवार को 50610 पार होने के बाद दूसरे रजिस्टेंस (10 DEMA) तक का स्विंग मिला । क्लोजिंग अच्छी नहीं हुई लेकिन टेक्निकली अच्छी रही, कॉल राइटर्स के जोन के ऊपर नजर आ रहा है। HDFC बैंक सबसे मजबूत और सबसे ज्यादा जोर लगा रहा है। 50500-50300 और 50000 पुट में सबसे ज्यादा राइटिंग देखने को मिली। 51000 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग, 51000 में भी काफी ज्यादा पुट राइटिंग दिखी।

उन्होंने कहा कि पहले बेस पर खरीदें अगर 50833 पार हुआ तो 51044 संभव है। 51044 के ऊपर 50164-51253 पर अहम एवरेज टेस्ट होंगे । 50333 के नीचे ही कमजोरी बढ़ेगी।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 21, 2024 8:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।