Pharma Stocks: फार्मा सेक्टर की तीन कंपनियों के शेयर आज 24 दिसबंर को कारोबार के दौरान फोकस में बने हुए हैं। इनमें अजंता फार्मा (Ajanta Pharma), जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) और एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार के दौरान 4.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
1. अजंता फार्मा (Ajanta Pharma)
अजंता फार्मा ने बायोकॉन के साथ सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) को लेकर एक इन-लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। यह दवा GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट श्रेणी की है और वयस्क लोगों में ब्लड शुगर कंट्रोल के लिए इस्तेमाल होती है। इस समझौते के तहत बायोकॉन, अंजता फार्मा को मध्य एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के 23 देशों में एक्सक्लूसिव और 3 देशों में सेमी-एक्सक्लूसिव मार्केटिंग के लिए सेमाग्लूटाइड की सप्लाई करेगी।
2. जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences)
जायडस लाइफसाइंसेज ने स्विट्जरलैंड की बायोफार्मा कंपनी Bioeq AG के साथ साझेदारी की है। इस करार के तहत अमेरिका में NUFYMCO नाम के बायोसिमिलर को लाइसेंस, सप्लाई और कमर्शियलाइज किया जाएगा। NUFYMCO, आंखों की बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा Lucentis (ranibizumab) का इंटरचेंजेबल बायोसिमिलर है। यह दवा उम्र से जुड़े मैक्यूलर डिजनरेशन और डायबिटिक मैक्यूलर एडीमा के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।
कंपनी ने बताया कि इस दवा की बायोलॉजिक्स लाइसेंस एप्लिकेशन को 18 दिसंबर को अमेरिकी दवा नियामक से मंजूरी मिल चुकी है, जो Zydus के लिए अमेरिकी बाजार में एक बड़ा अवसर खोल सकती है।
3. एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma)
एमक्योर फार्मा को अपनी गुजरात स्थित यूनिट के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से USFDA से इस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (EIR) मिला है, जिसमें कंपनी को ‘No Action Indicated’ (NAI) स्टेटस दिया गया है। USFDA ने यह जांच 6 से 10 अक्टूबर 2025 के बीच सुरेंद्रनगर जिले के काडू गांव स्थित प्लांट में किया था।
कंपनी के अनुसार, यह जांच बिना किसी आपत्ति या ऑब्जर्वेशन के पूरा हुआ। NAI स्टेटस का मतलब है कि USFDA को वहां कोई गंभीर कमी नहीं मिली है और फिलहाल किसी तरह की रेगुलेटरी या एन्फोर्समेंट कार्रवाई की जरूरत नहीं है। इसे कंपनी के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है, खासकर अमेरिकी बाजार के संदर्भ में। हालांकि इसके बावजूद कंपनी के शेयर बुधवार को अपनी शुरुआती बढ़त खोकर लाल निशान में आ गए।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।