Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- BHARTI AIRTEL पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका को मंजूरी दी। नोकिया ने देश में 5जी एक्सटेंशन की डील जीती। कंपनी, वोडा-आइ़डिया, टाटा टेली ने याचिका दी थी। टावर पार्ट्स, शेल्टर्स पर इनपुट टैक्स क्रेडिट ले सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 9:10 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
INDIAN HOTELS पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। अच्छे तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- रूस-यूक्रेन तनाव से क्रूड में उबाल नजर आ रहा है। ब्रेंट $73M WTI $69 के ऊपर कायम नजर आ रहा है। अमेरिका में इन्वेंटरी 5.45 लाख बैरल बढ़ी है। US में गैसोलीन की इन्वेंटरी 20 लाख बैरल बढ़ी है। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, सीमेंट, पेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ONGC और SBI सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यतिन मोता की टीम

1) BHARTI AIRTEL (GREEN)

नोकिया ने देश में 5जी एक्सटेंशन की डील जीती। सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका को मंजूरी दी। कंपनी, वोडा-आइ़डिया, टाटा टेली ने याचिका दी थी। टावर पार्ट्स, शेल्टर्स पर इनपुट टैक्स क्रेडिट ले सकते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें