Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- MCX पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 165 करोड़ रुपये से बढ़कर 286 करोड़ रुपये रही। कंपनी को दूसरी तिमाही में 19 करोड़ रुपये के घाटे मुकाबले 154 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ
Dr Reddy पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि बीते 3 सेशन में ये शेयर तीन क्रिटिकल एवरेजों के ऊपर कायम रहा है। इसमें 6770 पर फ्रेश ब्रेकआउट की उम्मीद है
Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल की कीमतों में नरमी कायम है। ब्रेंट करीब 2 परसेंट गिरकर 73 डॉलर के पास पहुंचा। पिछले हफ्ते क्रूड की कीमतें 7 परसेंट टूटीं। उधर, जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की चमक बढ़ी। COMEX GOLD 2700 डॉलर के पार निकला। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग, पेंट कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोने देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC BANK और Voltas सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) HDFC BANK (GREEN)
Q2 में मुनाफा 15976 करोड़ रुपये से बढ़कर 16821 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 27385 करोड़ रुपये से बढ़कर 30114 करोड़ रुपये रही
2) MASTEK (GREEN)
तिमाही आधार पर Q2 में आय 6.5%, ऑपरेटिंग EBITDA 15.5% बढ़ा। Q2 में मार्जिन 1.25% और मुनाफा 80% बढ़ा
3) MCX (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में आय 165 करोड़ रुपये से बढ़कर 286 करोड़ रुपये रही। Q2 में 19 करोड़ रुपये के घाटे मुकाबले 154 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ
4) INDIAMART INTERMESH (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में आय 295 करोड़ रुपये से बढ़कर 348 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 69 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये रहा
5) RBL BANK (RED)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 294 करोड़ रुपये से गिरकर 222 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 1475 करोड़ रुपये से बढ़कर 1615 करोड़ रुपये रही
6) DALMIA BHARAT (RED)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 124 करोड़ रुपये से घटकर 49 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 3153 करोड़ रुपये से घटकर 3087 करोड़ रुपये रही
7) ETHOS (RED)
जीएसटी दरों में बढ़ोत्तरी के चलते इस स्टॉक में कमजोरी देखने को मिल सकती है
8) UGRO CAPITAL (GREEN)
23 अक्टूबर को कंपनी की कॉन्फ्रेंस कॉल होगी। US की DFC के साथ कमिटमेंट लेटर साइन किया
9) JM FINANCIAL (GREEN)
RBI ने कंपनी पर लगे प्रतिबंध हटाये। अब शेयर और बांड के बदले फाइनेंस दे सकेगी। RBI ने 5 मार्च को कंपनी पर प्रतिबंध लगाए थे
शेयर सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। इसमें नीचे की स्ट्राइक्स पर पुट राइटिंग बढ़ी
2) Voltas (GREEN)
10/20DEMA पर शेयर में रिवर्सल देखने को मिला। 1840 के ऊपर मजबूती कायम, ये 1910 के लेवल तक जा सकता है
3) Dr Reddy (GREEN)
बीते 3 सेशन में तीन क्रिटिकल एवरेजों के ऊपर कायम रहा है। इसमें 6770 पर फ्रेश ब्रेकआउट की उम्मीद है
4) HDFC LIFE (GREEN)
शॉर्ट टर्म एवरेजों पर मजबूत रिवर्सल नजर आया। 750-760 का लेवल अगला ब्रेकआउट प्वाइंट हो सकता है
5) HAL (GREEN)
डिफेंस शेयरों में मजबूती बरकरार है। इसमें 4560 के ऊपर मजबूती कायम रह सकती है
6) GRASIM (GREEN)
शुक्रवार को सभी मूविंग एवरेजों के पार निकला। पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा चलने वाले सीमेंट शेयर में शामिल रहा
7) FEDERAL BANK (GREEN)
50DEMA के शेयर में पुलबैक दिख सकता है। इसमें 197 का लेवल नया थ्रेशोल्ड प्वाइंट हो सकता है
8) ICICI BANK (GREEN)
ये शेयर सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर में 1250/60 के लेवल पर पुट राइटिंग दिख रही है
9) MAX FINANCIAL SERVICE (GREEN)
ऑलटाइम हाई के करीब बंद हुआ। 1200 का लेवल अभी भी उच्चतम कॉल राइटर्स जोन है। इसके ऊपर इसमें तेजी दिख सकती है
10) HINDALCO (GREEN)
शुक्रवार को सभी मेटल स्टॉक्स ने अच्छा परफॉर्म किया। इसमें 750 के लेवल के ऊपर फ्लैग ब्रेकआउट नजर आया
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)