Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

GLENMARK PHARMA, GLENMARK LIFE SCIENCES, GUJARAT GAS, GUJARAT GAS, ULTRATECH CEMENT AND INDIA CEMENT, SUNTECK REALTY, IDEA FORGE, NBCC, RVNL, RVNL, ELECTRONICS MART, ग्लेनमार्क फार्मा, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, गुजरात गैस, गुजरात गैस, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडिया सीमेंट, सनटेक रियल्टी, आइडिया फोर्ज, एनबीसीसी, आरवीएनएल, आरवीएनएल, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 22, 2023 पर 8:57 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
GLENMARK PHARMA पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंस की 75% हिस्सेदारी बेचेगी। चेयरमैन ने कहा हिस्सा बिक्री से कंपनी कैश पॉजिटिव होगी

Top 20 Stocks Today- ब्रेंट का भाव फिर 94 डॉलर के करीब पहुंचा। 90 डॉलर के ऊपर WTI में कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। कल ब्रेंट का भाव 93 डॉलर के नीचे लुढ़का था। Goldman Sachs का कहना है कि ब्रेंट का भाव 100 डॉलर तक पहुंच सकता है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GLENMARK PHARMA और SUNTECK REALTY सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यतिन मोता की टीम

1) GLENMARK PHARMA (Green)

कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंस की 75% हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी के चेयरमैन ने कहा हिस्सा बिक्री से कंपनी कैश पॉजिटिव होगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें