Credit Cards

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : वीकली बेसिस पर 20000 की स्ट्राइक पर 79.79 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 50.99 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली

अपडेटेड Sep 22, 2023 पर 8:01 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup: 22 सितंबर को NSE पर 8 स्टॉक बलरामपुर चीनी मिल्स, बीएचईएल, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं

Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स के 19600-19500 के स्तर तक फिसलने और बैक-टू-बैक गैप डाउन मूव्स को देखते हुए बाजार जानकारों को लग रहा है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में और ज्यादा बिकवाली देखने को मिल सकती है। हालांकि इनका ये भी कहना है कि किसी उछाल की स्थिति में निफ्टी के लिए 19800-20000 के स्तर के बीच रजिस्टेंस हो सकता है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो फेडरल रिजर्व चेयरमैन की तीखी टिप्पणी के बाद बीएसई सेंसेक्स 571 अंक गिरकर 66230 पर आ गया था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 159 अंक नीचे फिसलकर 19,742 पर बंद हुआ था। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई निगेटिव क्रॉसओवर में रहने के साथ डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना रहा था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19714 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19681 और 19628 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19820 फिर 19853 और 19906 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44570 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44408 और 44147 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45092 फिर 45254 और 45515 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 20000 की स्ट्राइक पर 79.79 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 50.99 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

19000 की स्ट्राइक पर 73.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19700 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 25.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Torrent Pharma, Dabur India, Alkem Laboratories, SBI Card और Pidilite Industries के नाम शामिल हैं।

10 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 10 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें MCX India, Berger Paints, Infosys, BPCL और L&T Technology Services के नाम शामिल हैं।

Quantum CorpHealth में 50 करोड़ लगाएगा ICICI Bank, बदले में लेगा हिस्सेदारी

72 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 72 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें PFC, Punjab National Bank, Bajaj Auto, Container Corporation of India और SBI Life Insurance Company के नाम शामिल हैं।

87 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 87 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें RBL Bank, Glenmark Pharma, M&M Financial Services, Gujarat Gas और HCL Technologies के नाम शामिल हैं।

19 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 19 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Asian Paints, Britannia Industries, Oracle Financial, Bandhan Bank और Tech Mahindra के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

21 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3007.36 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1158.14 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

22 सितंबर को NSE पर 8 स्टॉक बलरामपुर चीनी मिल्स, बीएचईएल, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।