Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- TATA STEEL पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सरकार से "नॉन-अलॉय,एलॉय फ्लैट प्रोडक्ट्स" पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की मांग की गई है। भारतीय स्टील एसोसिएशन ने इस संबंध में जांच की मांग की है। एसोसिएशन के कहना है कि आयात में तेजी के कारण घरेलू उद्योग को नुकसान हो सकता है

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 9:55 AM
Story continues below Advertisement
INDIA MART पर दूसरे एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चार्ट पर Inverted flag का ब्रेकडाउन दिख रहा है। इसके 2240 रुपये के नीचे जाने पर 2100 रुपये के लेवल का रास्ता खुलेगा

Top 20 Stocks Today- घरेलू स्टील कंपनियों को राहत देने की तैयारी की जा रही है। DGTR ने स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के लिए जांच शुरू की है। Indian Steel Association ने सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की मांग की थी। इसकी वजह से आज स्टील सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA STEEL और INDIA MART सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यतिन मोता की टीम

1) JSPL (GREEN)

"नॉन-अलॉय,एलॉय फ्लैट प्रोडक्ट्स" पर सेफगार्ड ड्यूटी की मांग की गई। भारतीय स्टील एसोसिएशन ने जांच की मांग की है। आयात में तेजी के कारण घरेलू उद्योग को नुकसान हो सकता है


2) TATA STEEL (GREEN)

"नॉन-अलॉय,एलॉय फ्लैट प्रोडक्ट्स" पर सेफगार्ड ड्यूटी की मांग की गई। भारतीय स्टील एसोसिएशन ने जांच की मांग की है। आयात में तेजी के कारण घरेलू उद्योग को नुकसान हो सकता है

3) L&T (GREEN)

वित्त मंत्रालय से 7,629 करोड़ रुपये का कांट्रैक्ट मिला। भारतीय सेना के लिए K9 वज्र-T आर्टिलरी गन बनाएगी

4) NEW INDIA ASSURANCE (RED)

सूत्रों के मुताबिक इंश्योरेंस पर GST घटाने के फैसले पर वक्त लगेगा। वित्त मंत्री के अनुसार GST में कमी करने में टाईम लगेगा

5) ICICI LOMBARD (RED)

सूत्रों के मुताबिक इंश्योरेंस पर GST घटाने के फैसले पर वक्त लगेगा। वित्त मंत्री के अनुसार GST में कमी करने में टाईम लगेगा

6) ULTRATECH CEMENT (GREEN)

अल्ट्राटेक सीमेंट पर आज फोकस रहेगा। CCI से अल्ट्राटेक-इंडिया सीमेंट डील को मंजूरी दी। इंडिया सीमेंट की 32.72% हिस्सेदारी अल्ट्राटेक खरीदेगी। प्रमोटर, परोमोटर ग्रुप मेंबर से हिस्सेदारी खरीदेगी। अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर आएगा। अल्ट्राटेक 390 रुपये/शेयर के भाव पर ओपन ऑफर लाएगी

7) COFORGE (GREEN)

कोफोर्ज ने Cigniti Tech को खरीदने का सौदा पूरा किया। Cigniti Tech में कोफोर्ज की 54% हिस्सेदारी हुई। 2 मई को शुरू में 27.98% हिस्सा खरीदने का ऐलान किया। 20 दिसंबर को 21.62% अतिरिक्त हिस्सा खरीदने का सौदा पूरा हुआ। ये सौदा 1415 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ

8) AUROBINDO PHARMA (GREEN)

क्यूरेटेक बायोलॉजिक्स को बायोसिमिलर Bevqolva के लिए मंजूरी मिली। UK की MHRA से मंजूरी मिली

9) NTPC GREEN (GREEN)

कंपनी ने बिहार सरकार से करार किया। राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए MoU किया। सोलर, बैटरी स्टोरेज और ग्रीन हाइ्ड्रोजन के लिए करार किया

10) SUVEN PHARMACEUTICALS (GREEN)

कंपनी ने NJ BIO में 56% हिस्सा खरीदने का सौदा पूरा किया

Trade setup for Monday: 23700 से नीचे बने रहने पर आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी छू सकता है नवंबर का निचला स्तर

वीरेंद्र कुमार की टीम

1 HUL (RED)

वीकली चार्ट पर ब्रेक डाउन दिख रहा है। इसमें 2380 के नीचे कमजोरी बढ़ेगी

2 INDIA MART (RED)

चार्ट पर Inverted flag का ब्रेकडाउन दिख रहा है। इसके 2240 रुपये के नीचे जाने पर 2100 रुपये के लेवल का रास्ता खुलेगा

3 IRCTC (RED)

इसमें 52 हफ्ते के नीचे क्लोजिंग देखने को मिली। शेयर 780 रुपये के नीचे टिका तो इसमें 740 रुपये के लेवल का रास्ता खुलेगा

4 JSW Steel (RED)

मार्च 2024 के बाद 200 DEMA टूटा है। शेयर 920 के नीचे टिका तो 40-50 रुपये की और गिरावट की आशंका है

5 Lal Pathlab (RED)

शेयर 200DEMA पर बंद हुआ। फिलहाल 2880 रुपये का लेवल भी संभव है। 2900 रुपये के ऊपर टिकने पर ही पुलबैक संभव है

6 LIC Housing (RED)

शेयर में 575 के नीचे सालाना बेस टूटेगा। ऐसा हुआ तो 544 रुपये के लेवल का रास्ता खुलेगा

7 LUPIN (GREEN)

फार्मा में अभी भी सबसे अच्छे प्लेसमेंट दिख रहे हैं। ब्रेकआउट के लिए 2270 रुपये के लेवल का इंतजार करें

8 APOLLO TYRES (GREEN)

शेयर अभी भी सभी मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। इसमें 535 रुपये के ऊपर अच्छी चाल संभव है

9 DIVIS LAB (GREEN)

इसमें 5860 के ऊपर टिकने पर मजबूती और बढ़ने की उम्मीद है। अभी भी अहम एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है

10 ASTRAL (RED)

शुक्रवार को भारी बिकवाली और शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। इसमें 1700-1677 के लेवल भी दिख सकते हैं

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।