Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- ZENSAR TECHNOLOGIES पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में मुनाफा 156 करोड़ रुपये से बढ़कर 160 करोड़ रुपये रहा। आय 1308 करोड़ रुपये से बढ़कर 1326 करोड़ रुपये रही। तीसरी तिमाही में EBITDA 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 207 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 9:52 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Britannia पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। FMCG शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। अगला ब्रेकआउट प्वाइंट 5000 रुपये पर हो सकता है

Top 20 Stocks Today- निफ्टी में डॉ रेड्डीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के रिजल्ट आएंगे। अल्ट्राटेक का प्रॉफिट 26% घट सकता है। वही डॉ रेड्डीज के मुनाफे में 9 परसेंट की बढ़त संभव है। HPCL, सिंजीन, USL, अदाणी ग्रीन एनर्जी समेत वायदा की 11 कंपनियों के नंबर्स का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ समान सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ZENSAR TECHNOLOGIES और Britannia सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BHARTI AIRTEL (GREEN)

मूडीज ने कंपनी का आउटलुक पॉजिटिव किया, इसका BAA3 रेटिंग दी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें