Credit Cards

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Infosys पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में एसेंचर (Accenture) की आय 8% बढ़कर 17.7 अरब डॉलर रही। वहीं दूसरी तरफ FY25 के लिए एसेंचर ने लोकल गाइडेंस बढ़ाकर 6-7% किया है। एसेंचर ने ऑपरेटिंग मार्जिन का अनुमान 0.10% बढ़ाकर 15.6% किया है

अपडेटेड Jun 23, 2025 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- ईरान के Strait of Hormuz बंद होने की आशंका से क्रूड में उबाल दिखाई दिया। क्रूड के भाव करीब 3 परसेंट चढ़कर 79 डॉलर के पार निकल गये। Strait of Hormuz से दुनिया का 20% क्रूड का ट्रांसपोर्टेशन होता है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी बोले भारत के लिए टेंशन की बात नहीं, कंपनियों को पास कई हफ्तों का स्टॉक उपलब्ध है। लेकिन इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Bharti Airtel और Infosys सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) INFOSYS (RED)

Q3 में एसेंचर की आय 8% बढ़कर $17.7 Bn रही। FY25 के लिए एसेंचर ने लोकल गाइडेंस बढ़ाकर 6-7% किया। एसेंचर ने ऑपरेटिंग मार्जिन का अनुमान 0.10% बढ़ाकर 15.6% किया


2) ADANI PORTS & SEZ (RED)

ईरानी संसद ने स्ट्रेट ऑफ होर्मुज बंद करने की मंजूरी दी। स्ट्रेट ऑफ होर्मुज के बंद होने पर अंतिम फैसला खामेनेई लेंगे

3) TATA INVESTMENT CORPORATION (GREEN)

सेबी ने टाटा कैपिटल के 17200 करोड़ के DHRP को मंजूरी दी

4) HILTON METAL FORGING (GREEN)

राइट्स लिमिटेड ने कंपनी को मंजूरी दी। वंदे भारत और LHB फोर्ज व्हील्स के विकास को मंजूरी मिली

5) LT FOODS (RED)

US DoC ने ऑर्गेनिक सोयाबीन मील एक्सपोर्ट पर ड्यूटी लगाई। US DoC ने एक्सपोर्ट पर 340.7% CVD लगाई है

6) TCS (RED)

कमजोर विदेशी संकेतों के मद्देनजर आज शेयर में गिरावट की आशंका है

7) GRANULES INDIA (GREEN)

तेलंगाना के Bonthapally यूनिट को 1 आपत्ति मिली

8) JSW ENERGY (GREEN)

रायगढ़ चंपा रेल इंफ्रा के लिए नई बोली को मंजूरी मिली। NCLAT ने NCLT के आदेश को बदला

9) IREDA (GREEN)

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने शहरों में छतों पर सौर ऊर्जा अपनाने को बढ़ावा देने के लिए सिटी एक्सेलेरेटर कार्यक्रम शुरू किया

10) SHARDA MOTOR INDUSTRIES (GREEN)

चाकन में नए प्लांट लगाने के लिए कंपनी को लाइसेंस मिला

निफ्टी में गैपडाउन के बाद शॉर्ट नहीं करें, 24773/24838 के नीचे ही इंडेक्स में दिख सकती है गिरावट- वीरेंद्र कुमार

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. BHARTI AIRTEL (GREEN)

शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

2. APOLLO HOSPPITALS (GREEN)

शेयर का भाव स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल के पार निकला

3. AU SMALL FINANCE (GREEN)

शेयर का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद है

4. AXIS BANK (GREEN)

शेयर 1225-1250 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

5. BEL (GREEN)

शेयर का भाव रिकॉर्ड स्तरों के जोन में कायम है

6. HCL TECH

ये शेयर जनवरी 2025 के बाद सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ

7. HDFC LIFE

लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश देखा गया। बीमा शेयरों में मजबूत खरीदारी देखी गई

8. MCX

शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

9. PERSISTENT SYSTEMS

ये स्टॉक मिडकैप आईटी का सबसे मजबूत स्टॉक्स में से एक है

10. TVS Motors

इसमें लोअर एज में मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।