Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- UNITED SPIRITS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। Q3 में आय 8% चढ़कर 3002 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 63% बढ़कर 350 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 31% बढ़कर 486 करोड़ रुपये और मार्जिन बढ़कर 16.2% रही

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
KEI INDUSTRIES पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये हैं। Q3 में आय 16% और मुनाफा 17% बढ़ा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- क्रूड ने 'यू-टर्न' लिया है। ब्रेंट का भाव 80 डॉलर के नीचे फिसला है। WTI में भी 75 डॉलर के नीचे कारोबार होता हुआ दिखाई दिया है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए UNITED SPIRITS और KEI INDUSTRIES सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) UNITED SPIRITS (GREEN)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। Q3 में आय 8% चढ़कर 3002 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 63% बढ़कर 350 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 31% बढ़कर 486 करोड़ रुपये और मार्जिन बढ़कर 16.2% रही


    2) PIDILITE INDUSTRIES (GREEN)

    Q3 में आय 4% बढ़कर 3130 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 66% बढ़कर 511 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBIDTA 50% बढ़कर 742 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन बढ़कर 23.7% रही

    3) HAVELLS INDIA (RED)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q3 में आय 7% बढ़कर 4401 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 1% बढ़कर 288 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 2% बढ़कर 433 करोड़ रुपये और मार्जिन बढ़कर 9.8% रही

    4) ICRA (RED)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q3 में आय 11% बढ़कर 115 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 17% गिरकर 32 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 16% गिरकर 30 करोड़ रुपये रहा जबकि मार्जिन गिरकर 26.4% रही

    5) RESPONSIVE INDUSTRIES (GREEN)

    अयोध्या में कई हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट में कंपनी प्रमुख पार्टनर है

    6) UFO MOVIEZ (GREEN)

    कंपनी ने TSR फिल्म के साथ करार किया। TSR के 403 स्क्रीन में एडवरटाइजिंग राइट्स के लिए करार किया

    7) SASKEN TECHNOLOGIES (RED)

    Q3 में आय 6% गिरकर 96 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 2% गिरकर 18 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBIT 59% गिरकर 3 करोड़ रुपये, मार्जिन गिरकर 3% रही

    8) KARNATAKA BANK (RED)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q3 में NII 1% गिरकर 828 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 10% बढ़कर 331 करोड़ रुपये रहा

    9) CYIENT DLM (GREEN)

    Q3 में आय 10% बढ़कर 321 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 22% बढ़कर 6 करोड़ रुपये रहा

    10) SONA BLW PRECISION FORGINGS (GREEN)

    Q3 में आय 16% बढ़कर 782 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 6% बढ़कर 114 करोड़ रुपये रहा

    Trade setup for today : बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-L&T FINANCE (Green)

    Q3 में 8-9 सालों में सबसे अच्छी स्तरों पर एसेट क्वालिटी है। Q3 में GNPA 14% गिरकर 2206 करोड़ रुपये रहा। Q3 में NNPA 26% गिरकर 466 करोड़ रुपये रहा

    2- UGROW CAPITAL (Green)

    Q3 में 8-9 सालों में सबसे अच्छी स्तरों पर एसेट क्वालिटी देखने को मिली

    3- GLENMARK LIFE (Green)

    Q3 में आय 6% बढ़कर 573 करोड़ रुपये रही। मुनाफा बढ़कर 115 करोड़ रुपये रहा

    4- MEDI ASSIST (Green)

    Goldman Sachs फंड ने 15.34 लाख शेयर खरीदे हैं। केनरा रोबेको MF ने 20.01 लाख शेयर खरीदे हैं

    5- KEI INDUSTRIES (Green)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये हैं। Q3 में आय 16% और मुनाफा 17% बढ़ा

    6- HITACHI ENERGY (Green)

    Q3 में आय 24% बढ़कर 1239 करोड़ रुपये रही। मुनाफा बढ़कर 23 करोड़ रुपये रहा

    7-UPL LTD (Green)

    1,289 रुपये/किग्रा से कम के CIF ग्लूफोसिनेट टेक्निकल के इंपोर्ट पर बैन लगाया गया

    8- JK CEMENT (Green)

    जेफरीज की खरीदारी की सलाह है और लक्ष्य 4,610 रुपये/ शेयर तय किया गया है

    9- ZEE ENT. (Red)

    सोनी से डील रद्द होने के बाद कल कंपनी का शेयर 33% गिरा

    10-IREDA (Green)

    इस स्टॉक में आज मोमेंटम देखने को मिल सकता है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।