Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- SBI Life पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में मुनाफा सालाना आधार पर 811 करोड़ रुपये से बढ़कर 814 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कुल APE 5,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,450 करोड़ रुपये रही। Q4 में नेट प्रीमियम इनकम 25116 करोड़ रुपये से घटकर 23861 करोड़ रुपये रही। Q4 में VNB 1,510 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,660 करोड़ रुपये रहा
HAL पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर का भाव 10DEMA पर कायम है। अगर ये 4320 के ऊपर टिका तो शेयर में और तेजी संभव है
Top 20 Stocks Today-आज रिलायंस, मारुति और श्रीराम फाइनेंस के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। मारुति का रेवेन्यू 7 से 8% बढ़ सकता है। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। इसके साथ ही चोला, LTF समेत वायदा की 7 कंपनियों को नतीजों पर भी आज नजर रहेगी। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ ही इसे सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SBI Life और HAL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) SBI LIFE (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 811 करोड़ रुपये से बढ़कर 814 करोड़ रुपये रहा। Q4 में नेट प्रीमियम इनकम 25116 करोड़ रुपये से घटकर 23861 करोड़ रुपये रही। Q4 में कुल APE 5,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,450 करोड़ रुपये रही। Q4 में VNB 1,510 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,660 करोड़ रुपये रहा। Q4 में VNB मार्जिन 28.3% से बढ़कर 30.5% रही। Q4 में न्यू बिजनेस प्रीमियम 24% घटकर 9,320 करोड़ रुपये रहा
2) TECH MAHINDRA (RED)
कंपनी का चौथी तिमाही CC रेवन्यू 1.5% घट गया। जबकि इसके 0.5% तक घटने का अनुमान था
3) LLOYDS ENGINEERING WORKS (GREEN)
कंपनी की राइट्स इश्यू के जरिए 987 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। राइट्स एंटाइटलमेंट की एक्स, रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल तय की गई
4) INTERGLOBE AVIATION (RED)
पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद किया
5) BHARAT DYNAMICS (GREEN)
आज इस सेक्टर पर बाजार का फोकस रहेगा
6) MISHRA DHATU NIGAM (GREEN)
आज इस सेक्टर पर बाजार का फोकस रहेगा
7) PRESTIGE ESTATES (GREEN)
प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स ने IPO के लिए आवेदन किया। $317 मिलियन के IPO के लिए आवेदन किया। प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स कंपनी की सब्सिडियरी है
8) CONCOR (GREEN)
कंपनी ने GAIL के साथ करार किया। अपने टर्मिनलों पर LNG इंफ्रा के विकास के लिए करार किया
9) HERO MOTOCORP (GREEN)
श्रीलंका के बाजार में कंपनी ने अपनी 4 मोटर साइकिलें उतारी
इसमें मजबूत लॉन्ग रोलओवर नजर आया। लिहाजा आज शेयर में तेजी नजर आ सकती है
2. HAL (GREEN)
शेयर का भाव 10DEMA पर कायम है। अगर ये 4320 के ऊपर टिका तो शेयर में और तेजी संभव है
3. AARTI INDUSTRIES (GREEN)
कल शेयर का भाव 100DEMA के ऊपर बंद हुआ
4. APOLLO TYRES (GREEN)
कल शेयर का भाव 200DEMA के ऊपर बंद हुआ
5. CDSL (GREEN)
शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
6. CIPLA
शेयर कल 5 महीने के रेंज के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
7. GMR AIRPORTS
शेयर राउंडिंग बॉटम के बाहर निकला लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
8. SBI CARDS
शेयर में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम देखने को मिला। लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
9. ULTRA TECH
शेयर का भाव कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
10. UPL
इसमें अगल सप्लाई जोन 727 के स्तर पर नजर आ रहा है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)