Credit Cards

Trade setup for today : बाजार में अगले कुछ दिन जारी रहेगा कंसोलीडेशन, निफ्टी के लिए 24000 पर सपोर्ट

Nifty Trade setup : बाजार में अगले कुछ कारबारी सत्रों तक कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है। इतनी तेजी के बाद कंसोलीडेशन की पहले सी ही उम्मीद थी। अब निफ्टी के लिए 24,000 पर अहम सपोर्ट है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह सपोर्ट बना रहता है, तो इंडेक्स 24,545 की ओर आगे बढ़ता दिख सकता क्योंकि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है

अपडेटेड Apr 25, 2025 पर 7:49 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 24 अप्रैल को गिरकर 1.03 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.1 के स्तर पर था

Market Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स ने कल अपनी सात दिन की तेजी का सिलसिला तोड़ दिया और 24 अप्रैल को एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन, पिछले दिन के रेंज के भीतर ही कारोबार करने के बाद, मुनाफावसूली के कारण 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। यह पहले से अपेक्षित कंसोलीडेशन अगले कुछ सत्रों में जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरान निफ्टी के लिए 24,000 (50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट) पर अहम सपोर्ट रहेगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह सपोर्ट बना रहता है, तो इंडेक्स 24,545 (61.8 फीसदी रिट्रेसमेंट) की ओर आगे बढ़ता दिख सकता क्योंकि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल


Image924042025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,220, 24,189 और 24,139

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 24,321, 24,352 और 24,402

बैंक निफ्टी

Image1024042025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,457, 55,566, और 55,742

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,104, 54,995, और 54,818

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 56,307, 58,648

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 54,117, 52,891

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1124042025

मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 58.51 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1224042025

24,000 की स्ट्राइक पर 43.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1324042025

बैंक निफ्टी में 55,500 की स्ट्राइक पर 8.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1424042025

54,000 की स्ट्राइक पर 9.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

Experts views : बाजार में दिख रहे थकान के संकेत, 24200 से नीचे जाने पर निफ्टी में देखने को मिल सकता है 23900 का स्तर

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1524042025

इंडिया VIX

Image1724042025

अगले 30 दिनों की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX में 24 अप्रैल को 1.82 फीसदी की बढ़त हुई तथा यह 16 अंक से ऊपर चढ़कर 16.25 के स्तर पर पहुंच गया। ये तेजड़ियों के लिए सावधानी का संकेत है।

पुट कॉल रेशियो

Image1624042025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 24 अप्रैल को गिरकर 1.03 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.1 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नही

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नही

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: आरबीएल बैंक

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।