Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- SBI Life पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में मुनाफा सालाना आधार पर 811 करोड़ रुपये से बढ़कर 814 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कुल APE 5,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,450 करोड़ रुपये रही। Q4 में नेट प्रीमियम इनकम 25116 करोड़ रुपये से घटकर 23861 करोड़ रुपये रही। Q4 में VNB 1,510 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,660 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 9:03 AM
Top 20 Stocks Today-  इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
HAL पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर का भाव 10DEMA पर कायम है। अगर ये 4320 के ऊपर टिका तो शेयर में और तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- आज रिलायंस, मारुति और श्रीराम फाइनेंस के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। मारुति का रेवेन्यू 7 से 8% बढ़ सकता है। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। इसके साथ ही चोला, LTF समेत वायदा की 7 कंपनियों को नतीजों पर भी आज नजर रहेगी। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ ही इसे सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SBI Life और HAL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) SBI LIFE (GREEN)

सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 811 करोड़ रुपये से बढ़कर 814 करोड़ रुपये रहा। Q4 में नेट प्रीमियम इनकम 25116 करोड़ रुपये से घटकर 23861 करोड़ रुपये रही। Q4 में कुल APE 5,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,450 करोड़ रुपये रही। Q4 में VNB 1,510 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,660 करोड़ रुपये रहा। Q4 में VNB मार्जिन 28.3% से बढ़कर 30.5% रही। Q4 में न्यू बिजनेस प्रीमियम 24% घटकर 9,320 करोड़ रुपये रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें