Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- SBI LIFE INSURANCE COMPANY पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में न्यू बिजनेस प्रीमियम सालाना आधार पर 6,210 करोड़ रुपये से बढ़कर 7.030 करोड़ रुपये रहा। Q1 में वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस 870 करोड़ रुपये से बढ़कर 970 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कुल APE 3,030 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,640 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jul 25, 2024 पर 10:20 AM
Story continues below Advertisement
TATA MOTORS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि नोमुरा की खरीदारी की सलाह है इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1294 रुपये/शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- निफ्टी की दो कंपनियों नेस्ले और टेक महिंद्रा के आज नतीजे आने वाले हैं। स्ट्रीट के अनुमान के मुताबिक टेक महिंद्रा का मुनाफा 27 परसेंट बढ़ सकता है। इसके साथ ही अशोक लीलैंड, DLF समेत वायदा की 9 कंपनियों के रिजल्ट भी आज जारी किये जायेंगे। इन कंपनियों के रिजल्ट्स का बाजार को इंतजार रहेगा। इन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SBI LIFE INSURANCE COMPANY और TATA MOTORS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) SBI LIFE INSURANCE COMPANY (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में न्यू बिजनेस प्रीमियम 6,210 करोड़ रुपये से बढ़कर 7.030 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कुल APE 3,030 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,640 करोड़ रुपये रहा। Q1 में वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस 870 करोड़ रुपये से बढ़कर 970 करोड़ रुपये रहा। Q1 में वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस मार्जिन 28.80% से घटकर 26.8% रहा


    2) AXIS BANK (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 5,797.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,035 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 11,959 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,448 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q1 में नेट NPA 0.31% से बढ़कर 0.34% रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 1.43% से बढ़कर 1.54% रहा।

    3) JK PAPER (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 308.7 करोड़ रुपये से घटकर 139.7 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,584.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,713.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 477.3 करोड़ रुपये से घटकर 280.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 30.1% से घटकर 16.4% रही

    4) CRAFTSMAN AUTOMATION (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में आय 1,037.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,151.2 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 74.5 करोड़ रुपये से घटकर 53.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 214.2 करोड़ रुपये से घटकर 197.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 20.6% से घटकर 17.2% रही

    5) VST INDUSTRIES (Red)

    डिराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट ने 2.63 लाख शेयर बेचे। दमानी एस्टेट एंड फाइनेंस ने 90000 शेयर बेचे हैं। तिमाही नतीजों, बोनस शेयर जारी करने पर बोर्ड बैठक आज होगी

    6) ICICI BANK (Red)

    कमजोर विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में गिरावट की आशंका है

    7) KSB (Green)

    स्टॉक स्प्लिट की एक्स डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

    8) HITACHI ENERGY INDIA (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 2.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 10.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,040 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,327.2 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 33.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 47.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA मार्जिन 3.2% से बढ़कर 3.6% रही

    9) IEX (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 75.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 96.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 104 करोड़ रुपये से बढ़कर 123.6 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 81.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 99.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 78.4% से बढ़कर 80.4% रही

    10) IGL (Green)

    तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 383 करोड़ रुपये से बढ़कर 401 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 3,596 करोड़ रुपये से घटकर 3,520 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 522 करोड़ रुपये से बढ़कर 582 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 14.5% से बढ़कर 16.5% रही

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- CMS INFO (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 84.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 90.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 511.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 599.4 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 147.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 152.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 28.9% से घटकर 25.4% रही

    2- ORACLE (Green)

    तिमाही आधार पर कंपनी का Q1 में मुनाफा 560 करोड़ रुपये से बढ़कर 616.7 करोड़ रुपये हो गया। Q1 में आय 1,642 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,741.4 करोड़ रुपये हो गई

    3- PG ELECTROPLAST (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 33.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 83.7 करोड़ रुपये हो गया। Q1 में आय 677.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,320.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 65.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 130.6 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 9.7% से बढ़कर 9.9% रही

    4- CRAFTSMAN AUTOMATION (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 74.5 करोड़ रुपये से घटकर 53.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,037.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,151.2 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 214.2 करोड़ रुपये से घटकर 197.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 ने EBITDA मार्जिन 20.6% से घटकर 17.2% रही

    5- EPACK DURABLE (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में आय 436 करोड़ रुपये से बढ़कर 773 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 23 करोड़ रुपये रहा

    6-TATA MOTORS (Green)

    नोमुरा की खरीदारी की सलाह है इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1294 रुपये/शेयर तय किया है

    7- SUN PHARMA (Red)

    कंपनी के दादरा प्लांट को USFDA से वार्निंग लेटर मिला

    8) COFORGE (RED)

    आज इस स्टॉक में दबाव दिख सकता है

    9) KPIT TECH (RED)

    आज इस स्टॉक में दबाव दिख सकता है

    10) PERSISTENT SYSTEMS (RED)

    आज इस स्टॉक में दबाव दिख सकता है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।