Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- ZYDUS LIFE पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Letermovir दवा को USFDA अंतरिम मंजूरी मिली। CMV वायरस रोकने में दवा का इस्तेमाल होता है। बोन मैरो, किडनी ट्रांसप्लांट में वायरस की ये दवा रोकथाम करती है। Letermovir दवा का मार्केट साइज 28.95 करोड़ डॉलर है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 26, 2024 पर 8:03 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
ULTRATECH CEMENT पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि उत्तराखंड के रुड़की प्लांट की क्षमता 1 MPTA बढ़ाई। कंपनी के प्लांट की क्षमता बढ़कर 2.1 MPTA हुई

Top 20 Stocks Today- रूसी रिफाइनरी पर यूक्रेन के हमले और रूस के जोरदार पलटवार से कच्चे तेल में तेजी देखने को मिली। ब्रेंट का भाव 87 डॉलर के करीब पहुंचा।OPEC+ के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए रूस ने प्रोडक्शन घटाने का भी आदेश दिया है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ZYDUS LIFE और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) ULTRATECH CEMENT (GREEN)

उत्तराखंड के रुड़की प्लांट की क्षमता 1 MPTA बढ़ाई। कंपनी के प्लांट की क्षमता बढ़कर 2.1 MPTA हुई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें