Credit Cards

Trade setup for today : 21700 के आसपास सपोर्ट, इस हफ्ते 22300-21700 के दायरे में घूमता रह सकता है निफ्टी

Trade setup: 22 मार्च को, बीएसई सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 72,832 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 85 अंक बढ़कर 22,097 पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 22,300 पर रजिस्टेंस होने की उम्मीद है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 21,700 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है

अपडेटेड Mar 26, 2024 पर 6:45 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : तिमाही नतीजों से पहले किसी भी निकट अवधि के ट्रिगर के अभाव में निफ्टी के 22,300-21,700 के दायरे में कंसोलीडेट होने की संभावना है

Trade setup : हालांकि बाजार में पिछले सप्ताह के निचले स्तर से लगभग 400 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। लेकिन आज से शुरू होने वाले वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में इसके सीमित दायरे में वोलेटाइल रहने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 22,300 पर रजिस्टेंस होने की उम्मीद है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 21,700 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है। इस रेंज के किसी भी तरफ टूटने से बाजार को मजबूत साफ दिशा मिल सकती है। बाजार में मंथली एफएंडओ एक्सपायरी के कारण इस हफ्ते अस्थिरता देखने को मिल सकती है।

22 मार्च को, बीएसई सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 72,832 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 85 अंक बढ़कर 22,097 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। जबकि वीकली पैमाने पर इंडेक्स ने एक स्मॉल बियरिश कैंडल बनाया था। ये एक लॉन्ग लोअर शैडो वाली कैंडल है जो हैमर प्रकार के पैटर्न से मिलती जुलती है (क्लासिक नहीं)। पिछले हफ्ते निफ्टी में 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि 21,710 के निचले स्तर से हालिया पुलबैक ओवरलैपिंग प्रतीत होती है। इसलिए उनका ये मानना है कि यह गिरावट का रिट्रेसमेंट है, न कि तेजी के किसी नए चरण की शुरुआत। उनका मानना है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह के दौरान शुरू होने वाले तिमाही नतीजों से पहले किसी भी निकट अवधि के ट्रिगर के अभाव में निफ्टी के 22,300-21,700 के दायरे में कंसोलीडेट होने की संभावना है।


प्रभुदास लीलाधर की एवीपी - डेरिवेटिव रिसर्च शिल्पा राउत ने भी जतिन से सहमति जताते हुए कहा है कि निफ्टी के लिए सपोर्ट अब 21,700 के आसपास है और रजिस्टेंस 22,300 के आसपास है। जब तक हमें इस रेंज के किसी भी तरफ ब्रेकआउट नहीं मिलता तब तक बाजार में अस्थिरता जारी रह सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,124 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,237 और 22,351 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,940 फिर 21,870 और 21,756 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 46,901 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,053 और 47,209 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 46,646 फिर 46,550 और 46,394 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

मंथली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 84.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 26.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

22,000 की स्ट्राइक पर 1.05 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,100 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 36.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक

हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। Crompton Greaves Consumer Electricals, Ramco Cements, Marico, Godrej Consumer Products और Cholamandalam Investment & Finance जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।

34 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 34 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Ipca Laboratories, United Breweries, Bharti Airtel, SRF और Sun Pharmaceutical Industries के नाम शामिल हैं।

30 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 30 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Muthoot Finance, Astral, Polycab India, Gujarat Gas और Mphasis के नाम शामिल हैं।

Multibagger stocks : MF स्ट्रेस टेस्ट से बाहर रखे गये ये इलिक्विड स्टॉक बन सकते हैं मल्टीबैगर, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल?

36 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 36 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Alkem Laboratories, Metropolis Healthcare, Hindustan Copper, Atul और Tata Consultancy Services के नाम शामिल हैं।

86 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 86 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें M&M Financial Services, IDFC First Bank, Laurus Labs, UPL और Indraprastha Gas के नाम शामिल हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।