Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Ashok Leyland पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि आज कंपनी के बोर्ड की बैठक है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है। अशोक लीलैंड SML Isuzu में हिस्सा खरीद सकती है। अशोक लीलैंड 10-15% हिस्सा खरीद सकती है। Sumitomo की SML Isuzu इंडिया में 44% हिस्सेदारी है
Avenue Supermarts पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर अक्टूबर 2024 के बाद 200DEMA के ऊपर बंद हुआ। शेयर अगर4040 के ऊपर टिका तो शेयर में तेजी की उम्मीद है
Top 20 Stocks Today- देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर आज फोकस में रहेंगे। इसकी वजह ये है कि कंपनी को 2,966 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी को ये नोटिस वित्त वर्ष 2021-22 के लिए मिला है। इसकी वजह से इस स्टॉक में दबाव दिख सकता है। इसके साथ ही अन्य भारतीय ऑटो कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Ashok Leyland और Avenue Supermarts सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) ASHOK LEYLAND (GREEN)
आज कंपनी के बोर्ड की बैठक है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है। अशोक लीलैंड SML Isuzu में हिस्सा खरीद सकती है। अशोक लीलैंड 10-15% हिस्सा खरीद सकती है। Sumitomo की SML Isuzu इंडिया में 44% हिस्सेदारी है
2) MARUTI SUZUKI (RED)
FY21-22 एसेसमेंट ईयर के लिए 2,966 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला
3) NCC (GREEN)
BSNL से 10805 करोड़ रुपये कीमत के 2 ऑर्डर मिले। मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भारतनेट के लिए ऑर्डर मिला
4) BHEL (GREEN)
Power International Inc के साथ करार बढ़ाया। हीट रिकवरी स्टीम जनरेटर के लिए करार बढ़ाया
5) REDINGTON (RED)
कंपनी को IT विभाग से 175.10 करोड़ रुपये का नोटिस मिला
6) INDIAN OVERSEAS BANK (RED)
बैंक को IT विभाग से 558.96 करोड़ रुपये का नोटिस मिला। AY2023-24 के लिए 558.96 करोड़ रुपये का नोटिस मिला
7) ARVIND SMARTSPACES (GREEN)
कंपनी ने 180 करोड़ रुपये में 200 प्लॉट बेचे हैं। बेंगलुरू के प्रोजेक्ट 'अरविंद द पार्क' में प्लॉट बेचे हैं
8) NTPC GREEN ENERGY (GREEN)
भैंसारा सोलर प्लांट के यूनिट-3 में ऑपरेशन शुरु किया। यूनिट-3 में 100 MW का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होगा। राजस्थान स्थित भैंसारा सोलर प्रोजेक्ट कुल 320 MW का है
9) CARRARO INDIA (RED)
इसका 3 महीने का ऑईपीओ लॉक इन खत्म हुआ। इससे 27 लाख शेयर ट्रेडिंग के फ्री हो गये
10) TOLINS TYRES (RED)
इसका 6 महीने का ऑईपीओ लॉक इन खत्म हुआ। इससे 2.14 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के फ्री हो गये
शेयर अक्टूबर 2024 के बाद 200DEMA के ऊपर बंद हुआ। शेयर अगर4040 के ऊपर टिका तो शेयर में तेजी की उम्मीद है
2. AXIS BANK (GREEN)
शेयर 200DEMA के ऊपर मजबूती दिखा रहा है
3. BAJAJ FINSERV (GREEN)
शेयर ने मजबूती के साथ राउंडिंग बॉटम को तोड़ा
4. KEI INDUSTRIES (RED)
चार्ट पर इनवर्टेड फ्लैग बेयरिश पैटर्न बना है। शेयर 28200 के नीचे फिसला तो शेयर में और गिरावट की आशंका है
5. MAX HEALTH (GREEN)
सभी हॉस्पिटल शेयरों में खरीदारी जारी है
6. ZOMATO (RED)
न्यू एज शेयरों में शॉर्ट पोजिशन बन रहे हैं। शेयर का भाव 20DEMA के नीचे फिसला
7. SBI CARDS (RED)
ये अभी क्लियर ब्रेकआउट देने के लिए संघर्ष कर रहा है
8. ASHOK LEYLAND (RED)
शेयर में 200DEMA से रिवर्सल देखने को मिला। शेयर 207 के नीचे फिसला तो इसमें और गिरावट की आशंका है
9. BALKRISHNA IND (RED)
शेयर का भाव शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के नीचे फिसला। ये 2545 के नीचे फिसला तो शेयर में और गिरावट की आशंका है
10. BIRLA SOFT (RED)
मिडकैप IT में दबाव बरकरार है जिससे शेयर में शॉर्ट पोजिशन बने है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)