Credit Cards

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Paytm पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सब्सिडियरी फर्स्ट गेम्स के 5712 करोड़ रुपये के GST नोटिस पर रोक लगाई गई है। मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 5712 करोड़ रुपये के GST नोटिस पर रोक लगाई है। बता दें कि फर्स्ट गेम्स पेटीएम की सब्सिडियरी है, लिहाजा इस शेयर में आज मोमेंटम दिख सकता है

अपडेटेड May 26, 2025 पर 9:14 AM
Story continues below Advertisement
AU Small Finance Bank दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनके मुताबिक बैंक शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इसमें सपोर्ट लेवल 680 रुपये/शेयर पर है

Top 20 Stocks Today- जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13% बढ़ गया। लेकिन इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में दबाव दिखा। इसके साथ ही कंपनी की मार्जिन में बढ़त दिखी। इसकी वजह से आज इन इस कंपनी और स्टील सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Paytm और AU Small Finance Bank सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. ICICI BANK (GREEN)

ये स्टॉक आज रडार पर है लिहाजा इसमें तेजी दिख सकती है


2. ETERNAL (RED)

FTSE, MSCI का इटरनल का वेटेज घटाने का ऐलान सामने आया है। वेटेज घटाने से शेयर में 80-90 करोड़ डॉलर आउटफ्लो संभव है

3. JK CEMENT (GREEN)

Q4 में कंपनी की आय 14% और मुनाफा 77% बढ़ा। EBITDA ग्रोथ 35% रही जबकि मार्जिन बढ़कर 22% हुई

4. GNFC (GREEN)

Q4 में कंपनी की आय 2.6% घटी और मुनाफा 65% बढ़ा है। कंपनी की EBITDA ग्रोथ 65% रही जबकि मार्जिन बढ़कर 12% हुई

5. PAYTM (GREEN)

सब्सिडियरी फर्स्ट गेम्स के 5712 करोड़ रुपये के GST नोटिस पर रोक लगी है। सुप्रीम कोर्ट ने 5712 करोड़ रुपये के GST नोटिस पर रोक लगाई है। फर्स्ट गेम्स पेटीएम की सब्सिडियरी है

6. HINDUSTAN COPPER (GREEN)

ट्रंप ने EU पर 50% टैरिफ लगाने की तारीख टाली

7. APOLLO MICRO SYSTEMS (GREEN)

Q4 में आय 19.5% बढ़कर 162 करोड़ रुपये रही। Q4 में मार्जिन भी 23% रही

8. BALKRISHNA INDUSTRIES (RED)

सालाना आधार पर कंपनी की आय 2,673 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,747 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 481 करोड़ रुपये से घटकर 362 करोड़ रुपये रहा

9. RAMCO CEMENTS (GREEN)

निप्पॉन इंडिया MF ने कंपनी के 19.5 लाख शेयर खरीदे हैं

10. GE Vernova T&D (GREEN)

Q4 में कंपनी के नतीजे शानदार रहे

Tata Motors Share Price: ट्रंप का बड़ा ऐलान, टाटा मोटर्स के शेयरों में तेज हलचल के आसार

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. SUPREME INDUSTRIES (GREEN)

शेयर लगातार तीसरी बार 100DEMA के ऊपर पहुंचा। इसमें जून में नए लॉन्ग बने हैं

2. ABB (GREEN)

शेयर में मोमेंटम जारी रहेगा। शेयर 1 फरवरी के बाद की ऊंचाई पर बंद हुआ

3. ANGEL ONE (GREEN)

शेयर CY25 की ऊंचाई पर बंद हुआ। शेयर में मोमेंटम जारी रहना संभव है

4. APOLLO HOSPITALS (GREEN)

शेयर में मजबूती की उम्मीद दिखाई दी। इसमें 7000 पर पुट राइटिंग देखने को मिली

5. AU SMALL FINANCE BANK (GREEN)

बैंक शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इसमें सपोर्ट लेवल 680 रुपये/शेयर पर है

6. FEDERAL BANK (GREEN)

शेयर 200 के अहम स्तर के ऊपर बंद हुआ लिहाजा इसमें ब्रेकआउट संभव है

7. MCX  (GREEN)

शेयर 24 दिसंबर की बाद की ऊंचाई पर बंद हुआ, शेयर में नए लॉन्ग बने हैं

8. OBERIO REALTY (GREEN)

शेयर 200DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी आने की उम्मीद है

9. SBI LIFE (GREEN)

इंश्योरेंस शेयरों में तेजी जारी है ये शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है

10. UNION BANK (GREEN)

पीएसयू बैंकों में सबसे मजबूत शेयर है। ये 52 वीक हाई पर पहुंचा है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।