Tata Motors Share Price: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ऐलान पर टाटा मोटर्स के शेयरों में आज रौनक दिखने लगी। ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाने का फैसला 9 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। इसके अलावा यह वही दिन है, जब दुनिया के कई देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैक्स पर 90-दिनों की जो रोक लगी है, वह अवधि समाप्त हो जाएगी। यूरोपीय यूनियन की बात करें तो ट्रंप ने 1 जून से 50 फीसदी का टैरिफ लगाने की धमकी दी थी क्योंकि ट्रंप के मुताबिक बातचीत का कुछ हल नहीं निकल रहा था। अब ट्रंप ने फिलहाल इसे लागू करने के फैसले को एक महीने और आगे 9 जुलाई तक खिसका दिया है। इसके चलते टाटा मोटर्स के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 2.76 फीसदी उछलकर 738.00 रुपये पर पहुंच गए। हल्की मुनाफावसूली के चलते आज यह 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 729.05 रुपये पर बंद हुआ है।
Trump के फैसले से Tata Motors में हलचल कैसी?
ट्रंप के ऐलान से टाटा मोटर्स की यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) सुर्खियों में आ गई है क्योंकि इसके लिए अमेरिकी मार्केट काफी अहम है। अप्रैल महीने में ट्रंप ने ऑटोमोबाइल इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था जिसके बाद जेएलआर ने एक महीने के लिए अमेरिकी बाजार में शिपमेंट को रोकने का फैसला किया था। बाद में ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए, जिसमें अमेरिका में एसेंबल की गई गाड़ियों की कीमतों के 15 फीसदी तक के लिए अन्य शुल्कों से राहत के साथ क्रेडिट को मिलाया गया। इस महीने की शुरुआत में ऐसी खबरें आई कि जेएलआर ने अमेरिका को शिपमेंट फिर शुरू कर दिया है। स्थानीय इंडस्ट्री बॉडी के मुताबिक यूके में बनी कारों का दूसरा सबसे बड़ा आयातक अमेरिका है, जिसकी हिस्सेदारी लगभग 20% है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
टाटा मोटर्स के शेयर पिछले साल 30 जुलाई 2024 को 1179.05 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 8 महीने से थोड़े ही अधिक समय में यह 53.98 फीसदी फिसलकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को 542.55 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 32 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 39 फीसदी डाउनसाइड है। अब आगे के चाल की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसे 805 रुपये के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म और जेफरीज ने 630 रुपये के टारगेट प्राइस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी हुई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।