Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Cholamandalam Financial Holdings पर एक एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि RBI ने लोन पर रिस्क वेटेज 125% से घटाकर 100% किया। बैंकों से NBFCs को दिए जाने वाले लोन पर रिस्क वेटेज घटा दिया है। आरबीआई द्वारा घटाया गया यानी कि नया रिस्क वेटेज 1 अप्रैल से लागू होगा
ACC पर दूसरे एक्सपर्ट ने red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तरों पर पहुंचा इसमें अगला सपोर्ट 1766 रुपये पर संभव है
Top 20 Stocks Today-RBI ने NBFCs को बड़ी राहत दी है। एक अप्रैल से बैंकों की ओर से NBFCs को दिए जाने वाले लोन पर रिस्क वेटेज 125% से घटाकर वापस 100% किया है। इसके साथ ही कंज्यूमर क्रेडिट पर भी रिस्क वेटेज घटा दिया है। नवंबर 2023 में RBI ने रिस्क वेटेज बढ़ाया था। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Cholamandalam Financial Holdings और ACC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) BAJAJ FINANCE (GREEN)
RBI ने लोन पर रिस्क वेटेज 125% से घटाकर 100% किया। बैंकों से NBFCs को दिए जाने वाले लोन पर रिस्क वेटेज घटाया। 1 अप्रैल से नया रिस्क वेटेज लागू होगा
2) CHOLAMANDALAM FINANCIAL HOLDINGS (GREEN)
RBI ने लोन पर रिस्क वेटेज 125% से घटाकर 100% किया। बैंकों से NBFCs को दिए जाने वाले लोन पर रिस्क वेटेज घटाया। 1 अप्रैल से नया रिस्क वेटेज लागू होगा
3) POLYCAB (RED)
अल्ट्राटेक की वायर & केबल कारोबार में एंट्री होगी। कंपनी 1800 करोड़ रुपये की लागत से भरूच में प्लांट लगाएगी
4) KEI INDUSTRIES (RED)
अल्ट्राटेक की वायर & केबल कारोबार में एंट्री होगी। कंपनी 1800 करोड़ रुपये की लागत से भरूच में प्लांट लगाएगी
5) LTTS (GREEN)
NVIDIA के अच्छे नतीजों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है
6) MASTEK (GREEN)
UK पब्लिक सर्विस डिपार्टमेंट से 8.5 करोड़ डॉलर के कई ऑर्डर मिले
7) COFORGE (GREEN)
बोर्ड 4 मार्च की बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगा
8) DR REDDY’S LABORATORIES (GREEN)
कंपनी की हैदराबाद प्लांट को USFDA से EIR मिला। हैदराबाद प्लांट को VAI स्टेटस के साथ EIR मिला। नवंबर में USFDA से यूनिट को 7 आपत्तियां मिली थी
9) AXIS BANK (GREEN)
एक्सिस फाइनेंस में हिस्सेदारी 1 अरब डॉलर में बेचने की योजना है
शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तरों पर पहुंचा इसमें अगला सपोर्ट 1766 रुपये पर संभव है
2. APOLLO TYRES (RED)
शेयर का अगला बेस 381 रुपये के स्तर पर हो सकता है
3. ASHOK LEYLAND (GREEN)
शेयर मंगलवार को 1 जनवरी के बाद सबसे ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ
4. PIDILITE (RED)
शेयर 2710 रुपये के नीचे फिसला लिहाजा शेयर में और गिरावट की आशंका है
5. TATA CHEMICALS (RED)
शेयर अगस्त 2022 के बाद अपने बेस के नीचे फिसला
6. WIPRO (RED)
निफ्टी आईटी में गिराटव देखने को मिली लिहाजा स्टॉक में दबाव रह सकता है
7. TECH MAHINDRA (RED)
ये स्टॉक्स अगर 1580 के नीचे फिसला तो शेयर में और गिरावट की आशंका है
8. BAJAJ FINANCE (GREEN)
एनबीएफसी में ये मजबूत स्टॉक लिहाजा इसमें तेजी नजर आ सकती है
9. CHAMBAL FERT (GREEN)
एफएंडओ में सबसे मजबूत मिडकैप स्टकॉक है इसमें बिग रेंज ब्रेकआउट आ सकता है
10. M&M (GREEN)
शेयर में 200DEMA से रिवर्सल देखने को मिला है लिहाजा इसमें तेजी नजर आ सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)