Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग
फरवरी सीरीज एक्सपायरी पर दायरे में बाजार कामकाज करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। वहीं रियल्टी, ऑटो, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही। PSE, FMCG शेयरों में गिरावट रही। मेटल, निफ्टी बैंक इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। केबल एंड वायर सेक्टर में जोरदार बिकवाली देखने को मिली।
Shriram Finance, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Sun Pharma, Hindalco Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं UltraTech Cement, Trent, Tata Motors, Bajaj Auto and Hero MotoCorp निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
बैंक और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, मेटल, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स , रियल्टी , पावर इंडेक्स 1-3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 10.31 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 74,612.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 2.50 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 22,545.05 के स्तर पर बंद हुआ।
फरवरी सीरीज में कैसी रही बाजार का चाल
Stock Market Highlights: फरवरी सीरीज में बाजार निगेटिव रिटर्न के साथ बंद हुआ। लगातार 5वीं बार निफ्टी की निगेटिव मंथली एक्सपायरी रही। 1996 के बाद पहली बार लगातार 5वीं बार निगेटिव एक्सपायरी रही। फरवरी सीरीज में निफ्टी 2.7% फिसला है जबकि फरवरी सीरीज में निफ्टी बैंक 0.9% फिसला।