Shlokka Dyes Listing: रिएक्टिव डाई और पिगमेंट बनाने वाली श्लोका डाइज के शेयरों की 17 अक्टूबर को शेयर बाजार में शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेयर BSE SME पर 1 प्रतिशत घाटे में 90 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट आई और 85.50 रुपये पर लोअर सर्किट हिट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 88-91 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का 57.79 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 1.12 गुना भरा था। इसमें 64 लाख नए शेयर जारी हुए। यह 30 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच खुला था।
श्लोका डाइज, सिंथेटिक ऑर्गेनिक डाई बनाने में माहिर है। इस डाई का इस्तेमाल टेक्सटाइल इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर होता है। कंपनी की डाई में रिएक्टिव, डायरेक्ट, बेसिक और डिजिटल प्रिंटिंग डाई शामिल हैं। कंपनी के प्रमोटर् वैभव शाह और शिवानी राजपुरोहित हैं।
IPO के पैसों का कैसे इस्तेमाल करेगी Shlokka Dyes
IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल श्लोका डाइज प्लांट और मशीनरी के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर के तौर पर, कर्ज चुकाने के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा फुली सब्सक्राइब हुआ। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.24 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.65 गुना भरा।
कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 68% बढ़कर 103.45 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 61.69 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 104% की बढ़ोतरी के साथ 10 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 4.92 करोड़ रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में 27.92 करोड़ रुपये की उधारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।