SK Minerals IPO Listing: इंडस्ट्रियल मिनरल्स और स्पेशल्टी केमिकल्स बनाने वाली एसके मिनरल्स एंड एडिटिव्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹127 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹145.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 14.17% का लिस्टिंग गेन (SK Minerals Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹152.25 (SK Minerals Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 19.88% मुनाफे में हैं।
SK Minerals IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
एसके मिनरल्स का ₹41 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10-14 अक्टूबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 3.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.01 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 7.15 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 3.39 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 32.40 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹5.05 करोड़ कंपनी के विस्तार, ₹31.00 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
फरवरी 2022 में बनी एसके मिनरल्स एंड एडिटिव्स इंडस्ट्रियल मिनरल्स और स्पेशल्टी केमिकल्स बनाती है। यह बेंटोनाइट, बैराइट, टाल्क, डोलोमाइट, काओलिन और अन्य इंडस्ट्रियल केमिकल्स की प्रोसेसिंग करती है। यह फ्लेक्सिबल बिजनेस मॉडल पर काम करती है जिसमें घरेलू ट्रेडिंग, आयात और इन-हाउस प्रोडक्शन है। यह सेरामिक्स, पेंट, प्लास्टिक, रबर, एग्रीकल्चर, कंस्ट्रक्शन और ऑयल ड्रिलिंग जैसी इंडस्ट्रीज की जरूरतों को पूरा करती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पंजाब के लुधियाना में है। कंपनी का 25% रेवेन्यू सरकारी ग्राहकों से होता है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹1.89 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹3.10 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹10.94 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम में उठा-पटक दिखी और वित्त वर्ष 2023 में ₹132.59 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 में ₹108.94 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 में ₹212.15 करोड़ पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को ₹5.02 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹85.38 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हो चुकी है।
इस दौरान कंपनी के रिजर्व और सरप्लस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹4.63 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹7.72 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹14.66 करोड़ पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष 2026 में अगस्त 2025 के आखिरी में यह ₹19.69 करोड़ पर पहुंच गया। कर्ज को लेकर बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹23.11 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹32.36 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹39.13 करोड़ पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष 2026 में अगस्त 2025 के आखिरी में यह ₹75.12 करोड़ पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।