Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- JB Chemicals पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी में आज 2575 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। प्रमोटर KKR बेच 10.20% हिस्सेदारी सकती है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1625 रुपये/शेयर संभव है। मौजूदा भाव से 4.9% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है। 1.59 करोड़ शेयरों में ब्लॉक डील संभव है

अपडेटेड Mar 27, 2025 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
Godrej Consumer Products पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 1136 रुपये पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर आज फोकस में रहेंगे। इसकी वजह ये है कि कंपनी को 2,966 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी को ये नोटिस वित्त वर्ष 2021-22 के लिए मिला है। इसकी वजह से इस स्टॉक में दबाव दिख सकता है। इसके साथ ही अन्य भारतीय ऑटो कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए JB Chemicals और Godrej Consumer Products सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) SAMVARDHANA MOTHERSON INTERNATIONAL (RED)

ट्रंप ने US में गाड़ियों के इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाया है। गाड़ियों के इंपोर्ट पर 2 अप्रैल से 25% टैरिफ लागू होगा। 25% टैरिफ मौजूदा टैरिफ के अतिरिक्त होगा


2) SONA BLW PRECISION FORGINGS (RED)

ट्रंप ने US में गाड़ियों के इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाया है। गाड़ियों के इंपोर्ट पर 2 अप्रैल से 25% टैरिफ लागू होगा। 25% टैरिफ मौजूदा टैरिफ के अतिरिक्त होगा

3) TATA MOTORS (RED)

ट्रंप ने US में गाड़ियों के इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाया है। गाड़ियों के इंपोर्ट पर 2 अप्रैल से 25% टैरिफ लागू होगा। 25% टैरिफ मौजूदा टैरिफ के अतिरिक्त होगा

4) JB CHEMICALS (RED)

कंपनी में आज 2575 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। प्रमोटर KKR बेच 10.20% हिस्सेदारी सकती है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1625 रुपये/शेयर संभव है। मौजूदा भाव से 4.9% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है। 1.59 करोड़ शेयरों में ब्लॉक डील संभव है। दिसंबर 2024 तक KKR की कंपनी में 53.66% हिस्सेदारी थी। 2020 में KKR ने कंपनी में 54% हिस्सा खरीदा था

5) WIPRO (GREEN)

ReAssure UK सर्विसेज से 65 करोड़ डॉलर का करार किया। सब्सिडियरी WFOSL (विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग सर्विसेज लिमिटेड) के जरिए 10 साल का करार किया। ReAssure लंबी अवधि की सेविंग्स और रिटायरमेंट कारोबार में है

6) BSE (GREEN)

बोनस के प्रस्ताव पर बोर्ड 30 मार्च को बैठक करेगा

7) NBCC (GREEN)

कंपनी ने MAHAPREIT (महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी & इंफ्रा ) के साथ इंफ्रा प्रोजेक्ट का करार किया। प्रोजेक्ट की वैल्यू करीब `25,000 करोड़ रुपये है। अगले 3 से 5 साल में इंफ्रा प्रोजेक्ट पूरे करने होंगे

8) NHPC (GREEN)

पार्वती-II HE प्रोजेक्ट के यूनिट 3 का ट्रायल रन पूरा किया

9) BHARAT FORGE (GREEN)

रक्षा मंत्रालय ने 6900 करोड़ रुपये का रक्षा करार किया। कंपनी और Tata Advanced के साथ करार किया

10) ZOMATO (GREEN)

आज इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है

Stock Market Live Updates:गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. Tech Mahindra (RED)

शेयर में 20DEMA से रिवर्सल देखने को मिला

2. Aarti Industries (RED)

शेयर का भाव 20DEMA के नीचे फिसला। शेयर का शेयर का अगला सपोर्ट 374 रुपये पर संभव है

3. Birla Soft (RED)

इसमें शॉर्ट ऐड हुए हैं लिहाजा शेयर पर दबाव रहने की आशंका है

4. Godrej Consumer Products (GREEN)

शेयर 1136 रुपये पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

5. Indigo (GREEN)

शेयर का भाव 10DEMA के ऊपर बरकरार है

6. KEI Industries (RED)

इसका 2848 का प्रमुख सपोर्ट जोन टूट गया इसमें अगला बेस 2660 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है

7. Marico (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

8. MCX (RED)

मोमेंटम थम गया है, इसमें 200DEMA के नीचे कमजोरी नजर आ सकती है

9. Wipro (GREEN)

कंपनी को £500 million का फिनिक्स ग्रुप से ऑर्डर मिला है लिहाजा शेयर में तेजी नजर आ सकती है

10. Granules (RED)

शेयर का अगला बेस 470 रुपये के लेवल पर होने की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।