Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Schaeffler India पर एक एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 210 करोड़ रुपये से बढ़कर 237 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 1,875 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA मार्जिन बिना बदलाव के 17.3% रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 9:02 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Axis Bank पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कल शेयर ने एक महीने के हाई को टेस्ट किया। कल शेयर 20DEMA के ऊपर बंद हुआ

Top 20 Stocks Today- RBI ने NBFCs को बड़ी राहत दी है। एक अप्रैल से बैंकों की ओर से NBFCs को दिए जाने वाले लोन पर रिस्क वेटेज 125% से घटाकर वापस 100% किया है। इसके साथ ही कंज्यूमर क्रेडिट पर भी रिस्क वेटेज घटा दिया है। नवंबर 2023 में RBI ने रिस्क वेटेज बढ़ाया था। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Schaeffler India और Axis Bank सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) GE POWER INDIA (GREEN)

कंपनी को GREENKO KA01 IREP से 274 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला। Saundatti हाइड्रो प्रोजेक्ट से GE पावर का पहले से करार है। 320 MW के पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट को इक्विपमेंट सप्लाई करेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें