Trade setup for today : निफ्टी के 22500 से नीचे जाने पर, 22400-22350 तक की गिरावट के लिए खुल सकते हैं दरवाजे

Trade setup for today : मार्च सीरीज की शुरुआत में अगर निफ्टी 50 इंडेक्स निर्णायक रूप से 22700 को पार कर जाता है तो फिर इसमें 23000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि,निचले स्तर पर 22500 (पिछले तीन दिनों का अहम सपोर्ट) से नीचे जाने पर 22,400-22,350 तक गिरावट के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि ऐसा होने तक बाजार में करेक्शन जारी रहेगा

अपडेटेड Feb 28, 2025 पर 8:20 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 27 फरवरी को बढ़कर 0.98 फीसदी पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.77 के स्तर पर था

Market Trade setup: 27 फरवरी को मंथली एफएंडओ एक्सपायरी वाले कारोबारी सत्र में निफ्टी फ्लैट बंद हुआ। कल इसमें दिन भर रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिला था। निफ्टी कल लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में 22,500-22,700 की रेंज में कारोबार करता दिखा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मार्च सीरीज की शुरुआत में निफ्टी निर्णायक रूप से 22,700 को पार कर जाता है तो फिर इसके 23,000 की ओर बढ़ने की संभावना हो सकती है। हालांकि,निचले स्तर पर 22500 (पिछले तीन दिनों का अहम सपोर्ट) से नीचे जाने पर 22,400-22,350 तक गिरावट के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि ऐसा होने तक बाजार में करेक्शन जारी रहेगा

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image927022025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 22,516, 22,491 और 22,451

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 22,596, 22,620 और 22,661

बैंक निफ्टी

Image227022025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 48,913, 48,995, और 49,127

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 48,649, 48,568, और 48,436

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 49,408, 50,376

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,880, 46,078

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image327022025

वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 51.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image427022025

22,500 की स्ट्राइक पर 50.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image527022025

बैंक निफ्टी में 49,000 की स्ट्राइक पर 9.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image627022025

49,000 की स्ट्राइक पर 8.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image727022025

इंडिया VIX

Image927022025

फीयर इंडेक्स, इंडिया VIX में और भी तेजी से गिरावट आई और कल यह दो महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। ये बुल्स के लिए और मजबूती का संकेत है। कल यह 14 अंक से नीचे रहा और 2.97 फीसदी की गिरावट के साथ 13.31 पर आ गया, जो 27 दिसंबर, 2024 के बाद का सबसे निचला क्लेजिंग लेवल है।

पुट कॉल रेशियो

Image827022025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 27 फरवरी को बढ़कर 0.98 फीसदी पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.77 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

New SEBI chief : वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे बने नए सेबी चीफ

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: मणप्पुरम फाइनेंस

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।