Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Top 20 Stocks Today- EMAMI पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 260.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 279 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में आय 996.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,049.5 करोड़ रुपये रही। तीसरी तिमाही में EBITDA 314.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 338.7 करोड़ रुपये रहा
Ashok Leyland पर दूसरे एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चार्ट पर शेयर में इनवर्टेड फ्लैग ब्रेकडाउन दिखाई दिया। इसमें अगला सपोर्ट 188 रुपये के स्तर पर हो सकता है
Top 20 Stocks Today- तीसरी तिमाही में कोल इंडिया के अच्छे नतीजे आये हैं। रेवेन्यू में एक परसेंट की गिरावट नजर आई। लेकिन आंकड़े उम्मीद के मुताबिक रहे। मार्जिन भी अनुमान से कम गिरी है। हालांकि Depreciation और Contractual खर्च के चलते मुनाफा साढ़े 17 परसेंट घट गया। इसकी वजह से आज इस कंपनी के साथ समान सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए EMAMI और Ashok Leyland सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) COAL INDIA (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 10,291.7 करोड़ रुपये से घटकर 8,491.2 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 36,154 करोड़ रुपये से घटकर 35,779.8 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 12,970.7 करोड़ रुपये से घटकर 12,317 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 35.9% से घटकर 34.4% रही। कंपनी ने 5.60 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
2) EMAMI (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 260.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 279 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 996.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,049.5 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 314.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 338.7 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 31.6% से बढ़कर 32.3% रही। कंपनी ने 4 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
3) TATA POWER (GREEN)
कंपनी की सब्सिडियरी टाटा पावर सोलर को 4550 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी 300 MWp ALMM-स्टिफाइड सोलर मॉड्यूल सप्लाई करेगी। कंपनी महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी को सोलर मॉड्यूल की सप्लाई करेगी
4) KAYNES TECHNOLOGY INDIA (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 45.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 66.4 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 509.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 661.1 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 69.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 94 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 13.7% से बढ़कर 14.2% रही
5) ARVIND SMARTSPACES (GREEN)
कंपनी 440 एकड़ में अहमदाबाद में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क बनाएगी। कंपनी को इस पार्क से 1350 करोड़ रुपये के आय की उम्मीद है
6) ITC (GREEN)
ITC होटल्स की कल लिस्टिंग होगी लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
7) AXIS BANK (GREEN)
RBI 60,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदेगी। ओपन मार्केट से 3 चरणों में 60,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदेगी। 30 जनवरी, 13 फरवरी और 20 फरवरी को बॉन्ड खरीदेगी। 7 फरवरी को VRR से 50,000 करोड़ रुपये की नकदी आएगी।
8) ICICI BANK (GREEN)
RBI 60,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदेगी। ओपन मार्केट से 3 चरणों में 60,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदेगी। 30 जनवरी, 13 फरवरी और 20 फरवरी को बॉन्ड खरीदेगी। 7 फरवरी को VRR से 50,000 करोड़ रुपये की नकदी आएगी
9) SHRIRAM FINANCE (GREEN)
RBI 60,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदेगी। ओपन मार्केट से 3 चरणों में 60,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदेगी। 30 जनवरी, 13 फरवरी और 20 फरवरी को बॉन्ड खरीदेगी। 7 फरवरी को VRR से 50,000 करोड़ रुपये की नकदी आएगी
10) CHOLAMANDALAM INVESTMENT (GREEN)
RBI 60,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदेगी। ओपन मार्केट से 3 चरणों में 60,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदेगी। 30 जनवरी, 13 फरवरी और 20 फरवरी को बॉन्ड खरीदेगी। 7 फरवरी को VRR से 50,000 करोड़ रुपये की नकदी आएगी
कल शेयर ने 2600 का महत्वपूर्ण बेस तोड़ा है लिहाजा इसमें गिरावट की आशंका है
2. Bata (RED)
अक्टूबर 2020 के बाद शेयर ने अपना बेस तोड़ा है लिहाजा इसमें गिरावट की आशंका है
3. Britannia (GREEN)
शेयर में लगातार मजबूती कायम है इसलिए इसमें अगला बेस 5080 रुपये के लेवल पर संभव है
4. HUL (GREEN)
शेयर कल 20DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी संभव है
5. Ashok Leyland (RED)
चार्ट पर शेयर में इनवर्टेड फ्लैग ब्रेकडाउन दिखाई दिया। इसमें अगला सपोर्ट 188 रुपये के स्तर पर हो सकता है
6. Chola Investment (RED)
शेयर 1180 के बेस के नीचे फिसला। शेयर में 1200 के स्तर पर कॉल राइटिंग दिखाई दी
7. Dabur (GREEN)
50DEMA के ऊपर शेयर कायम है। इसका भाव 520 रुपये तक जा सकता है
8. Divis Lab (RED)
शेयर अप्रैल 2024 के बाद 100DEMA के नीचे फिसला
9. Glenmark (RED)
मार्च 2023 के बाद शेयर 200DEMA के नीचे फिसला
10. HAL (RED)
शेयर का भाव 3850 रुपये के नीचे फिसला। शेयर के भाव में और गिरावट की आशंका है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)