Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- NBCC पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। नई दिल्ली के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में कंपनी कमर्शियल स्पेस बेचेगी। कंपनी 14.75 लाख स्क्वायर फीट स्पेस 5716.43 करोड़ रुपये में बेचेगी। DIXON TECHNOLOGIES पर उन्होंने Green सिग्नल दिया है। Padget इलेक्ट्रॉनिक्स का Xiaomi Tech से करार हुआ है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 8:52 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
AVENUE SUPERMARTS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। भंडारा में कंपनी ने नया स्टोर खोला। कंपनी कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 336 हुई

Top 20 Stocks Today- कच्चा तेल 10 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव $97 के भी पार निकला। WTI में भी $94 के ऊपर कारोबार होता हुआ दिखा। ठंड में मांग बढ़ने की उम्मीद से भाव चढ़े। सप्लाई में गिरावट से कीमतों को सपोर्ट बरकरार है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए NBCC और AVENUE SUPERMARTS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) OBEROI REALTY (Green)

मुंबई के ताड़देव में 13,450 स्क्वायर मीटर जमीन डेवलप करेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें