Stocks in the news : यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर। सबसे पहले नजर डाल लेते हैं। सबसे पहले बात करते हैं यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) की। कॉर्पोरेट ट्रैवल सर्विसेज कंपनी यात्रा ऑनलाइन 28 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर अपने इक्विटी शेयरों को लिस्ट करेगी। इसका इश्यू प्राइस 142 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ शेयरों के आवंटन की तारीख 25 सितंबर तय की गई थी
अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma): अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी ऑरो वैक्सीन्स ने बच्चों के टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाले पेंटावैलेंट वैक्सीन कैंडिडेट के विकास, उत्पादन और मार्केटिंग के लिए हिलमैन लेबोरेटरीज सिंगापुर पीटीई लिमिटेड के साथ एक लाइसेंस करार किया है।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies): डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने Xiaomi के लिए स्मार्टफोन और दूसरे संबंधित उत्पादों के निर्माण के लिए Xiaomi Technology India के साथ एक समझौता किया है। ये मैन्युफैक्चरिंग उत्तर प्रदेश के नोएडा में पैडगेट की उत्पादन इकाई में होगा।
टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company): टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में टीपी सोलर की नई ग्रीनफील्ड 4.3 गीगावॉट सौर सेल और मॉड्यूल बनाने के लिए तमिलनाडु के थूथुकुडी में 41 मेगावाट का कैप्टिव सोलर प्लांट लगाएगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries): ट्राई की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने जुलाई 2023 के महीने में 39.07 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े हैं, जो पिछले महीने के 22.7 लाख ग्राहकों से काफी ज्यादा है। इसके साथ, जुलाई 2023 तक कंपनी के पास वायरलेस ग्राहकों की 38.60 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी।
भारती एयरटेल (Bharti Airtel): टेलीकॉम ऑपरेटर ने जुलाई महीने में शुद्ध रूप से 15.17 लाख ग्राहक जोड़े हैं। जबकि पिछले महीने में 14.1 लाख ग्राहक जोड़े गए थे। जुलाई 2023 तक वायरलेस सब्सक्राइबर सेगमेंट में कंपनी की 32.74 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।
एनबीसीसी इंडिया (NBCC India): सरकार के मालिकाना हक वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी इंडिया ने ई-नीलामी के जरिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नई दिल्ली में कमर्शियल यूनिटों की बिक्री की घोषणा की है। इसने 27 सितंबर को बिक्री शुरू की और ई-नीलामी इस साल 23 अक्टूबर को होगी। बिक्री के लिए प्रस्तावित एरिया 14.75 लाख वर्ग फुट है और प्रस्तावित एरिया का मूल्य 5716.43 करोड़ रुपये है।