Credit Cards

Stocks to Watch: 7 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 8 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: 7 अक्टूबर को शेयर बाजार में 8 प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स पर नजरें रहेंगी। इन कंपनियों ने हाल ही में रणनीतिक समझौते, प्रोजेक्ट्स या अहम बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 9:02 PM
Story continues below Advertisement
Brigade Enterprises Ltd ने वेस्ट चेन्नई में 6.6 एकड़ भूमि के लिए जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) साइन किया।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में 7 अक्टूबर को 8 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इनमें आईटी, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर, बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर के शेयर शामिल हैं। इन कंपनियों ने हाल ही में रणनीतिक समझौते, प्रोजेक्ट्स या बिजनेस अपडेट जारी किए हैं।

LTIMindtree Ltd

आईटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर LTIMindtree Ltd ने सोमवार 6 अक्टूबर को एक लीडिंग ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ मल्टी-ईयर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा रणनीतिक समझौता है और दोनों कंपनियों की लंबी साझेदारी पर आधारित है। सोमवार को कंपनी का शेयर 2.93% की तेजी के साथ ₹5,270 पर बंद हुआ।


Dilip Buildcon

Dilip Buildcon Ltd ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने जॉइंट वेंचर के जरिए 100 मेगावाट क्षमता वाले कैप्टिव सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए LOA (Letter of Award) हासिल किया है। यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश जल निगम (MP Jal Nigam) को बिजली सप्लाई करेगा। कंपनी का शेयर सोमवार को 2.13% बढ़कर 514.95 रुपये पर बंद हुआ।

Brigade Enterprises Ltd

रियल एस्टेट कंपनी Brigade Enterprises Ltd ने वेस्ट चेन्नई में 6.6 एकड़ भूमि के लिए जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) साइन किया। यह कदम कंपनी के प्रमुख बाजारों में रणनीतिक विस्तार को दिखाता है। यह प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लगभग ₹1,000 करोड़ के ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) का है और प्रमुख इंडस्ट्रियल एवं बिजनेस कॉरिडोर के पास स्थित है, जिससे बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होती है। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.64% की गिरावट के साथ ₹891 पर बंद हुआ।

Metropolis Healthcare Ltd

Metropolis Healthcare ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद सितंबर 2025 में समाप्त तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 23% सालाना बढ़ोतरी के साथ बढ़ा। यह अपडेट फॉर्मल फाइनेंशियल रिजल्ट्स से पहले आया है, जिनकी बोर्ड अप्रूवल अब भी बाकी है। कंपनी का शेयर सोमवार को 4.01% की तेजी के साथ ₹2,076.30 पर बंद हुआ।

Bank of India Ltd

बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया। बैंक के ग्लोबल बिजनेस में पिछले साल की तुलना में 11.8% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹15.61 लाख करोड़ तक पहुंच गया। ग्लोबल डिपॉजिट्स में 10% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹8.53 लाख करोड़ तक पहुंचा।

Medico Remedies Ltd

फार्मास्यूटिकल कंपनी Medico Remedies Ltd ने सोमवार को जानकारी दी कि उसे 1.78 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹14.8 करोड़) का सरकारी सप्लाई ऑर्डर मिला। यह ऑर्डर तुर्कमेनिस्तान के स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्रालय (Ministry of Health and Medical Industry of Turkmenistan) के मुख्य फार्मेसी एसोसिएशन द्वारा दिया गया है।

Aster DM Healthcare Ltd

Aster DM Healthcare ने सोमवार को बताया कि कंपनी को क्वालिटी केयर इंडिया लिमिटेड (Quality Care India Ltd) के साथ प्रस्तावित विलय (Merger) के लिए बीएसई और NSE से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल गया है। यह मंजूरी शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स के बीच होने वाली मर्जर स्कीम के तहत दी गई है। कंपनी का शेयर सोमवार को 4.39% की तेजी के साथ ₹674 पर बंद हुआ।

Nifty Outlook: 7 अक्टूबर को निफ्टी की कैसी रहेगी चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Coal India

सरकारी कंपनी Coal India Ltd (CIL) ने छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CMDC) ने एक गैर-बाध्यकारी MoU किया है। यह महत्वपूर्ण खनिज और अन्य साझा लाभ वाले खनिजों के खोज और इस्तेमाल के लिए है। CMDC छत्तीसगढ़ सरकार की एक इकाई है। यह MoU दोनों संस्थाओं के बीच खनिज संसाधनों की पहचान और विकास में सहयोग बढ़ाने के लिए है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।